नई दिल्ली। कई टेलीकॉम कंपनियों ने अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए भारत में कारोबार किया। लेकिन उन्हें उलटे मुँह की खानी पड़ी। उन्हें भारत में अपना कारोबार बंद करना पड़ा। यही हालत अब दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Vodafone-Idea की भी हो रही है। दोनों कंपनियां बंद होने के कगार पर खड़ी है। ऐसे संकेत वोडाफोन आइडिया के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने दिए है।
बिड़ला ने शुक्रवार को कहा कि यदि सरकार ने कोई राहत न दी तो वोडाफोन आइडिया को मजबूरन कारोबार बंद करना होगा। एजीआर मुद्दे पर सरकार की ओर से कोई राहत न मिलने पर कंपनी के कदम पर पूछे गए सवाल के जवाब में बिड़ला ने कहा कि हमें अपना कारोबार बंद करना होगा। बिड़ला के इस बयान के बाद टेलीकॉम बाजार में हलचल मच गई।
बता दें, सुप्रीम कोर्ट की ओर से AGR पर दिए गए फैसले का वोडाफोन-आइडिया पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। इसी वजह से कंपनी ने दूसरी तिमाही में 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा बताया है।
आइडिया ने वोडाफोन मिलाया हाथ
रिलायंस जियो के आने के बाद से दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां को बड़ा झटका लगा है। जियो के बाद आइडिया सेल्युलर का वोडाफोन इंडिया के साथ विलय हो गया।