वोडाफोन इंडिया ने अपना नया प्रीपेड प्लान 499 रुपए का लॉन्च किया है। जिसकी वैलिडिटी 70 दिनों की होगी। इसके साथ ही कंपनी ने अपने मौजूदा प्लान 555 रुपए की वैलिडिटी को बढ़ाकर 77 दिन कर दिया है।
आपको बता दें कि वोडोफोन के 555 रुपए के प्लान पर पहले 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। जिसको कंपनी ने बढ़ा दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने 70 दिन की वैलिडिटी वाला नया प्लान लॉन्च किया है। जिसमें यूजर केवल 499 रुपए ही खर्च करने होंगे, जिसमें यूजर को 555 रुपए वाले प्लान के सारे फायदें मिलेंगे। यह प्लान वोडोफोन और आइडिया दोनों के यूजर के लिए है। हालांकि, इसको चुनिंदा सर्किल में ही पेश किया गया है, जिसको बाद में बढ़ाया जा सकता है।
वोडोफोन ने 499 रुपए वाले नए प्लान के अनुसार, यूजर को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉ़ल्स की सुविधा मिलेगी, वहीं रोज 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। जिसकी वैलिडिटी 70 दिनों की होगी। इसी के साथ यूजर को प्रतिदिन 100 लोकल और नेशनल एसएमएस भी मिलेंगे।
इस नए प्लान को कंपनी ने फिलहाल चुनिंदा सर्किल में ही पेश किया गया है। इस प्लान को दिल्ली-एनसीआर, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में ही पेश किया गया है। यहां पर यह प्लान आइडिया यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा।