टेक डेस्क। दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Vodafone ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को लुभाने के लिए एक मिनिमम रिचार्ज प्लान पेश किया है। कंपनी ने इस बार रिचार्ज में केवल टॉकटाइम की सुविधा नहीं दी, बल्कि वैलिडिटी को भी बढ़ा दिया है। Vodafone के इस प्लान की कीमत 20 रुपए है।
Vodafone के इस प्रीपेड टॉकटाइम प्लान में किए गए बदलाव के बाद टॉकटाइम खत्म होने के बाद भी 28 दिनों तक यूजर्स की इनकमिंग सर्विस चालू रहेंगी। हालांकि यह प्लान कुछ चुनिंदा सर्किल में उपलब्ध होगा। बता दें कि पिछले साल Vodafone-Idea समेत Airtel ने अपने Rs 20, 50 और 100 के प्लान को बंद कर दिया था। Vodafone के अन्य एक्टिवेट रिचार्ज प्लान्स की बात करें तो उनमें 35, 65, 95, 145 और 245 रुपए का प्लान शामिल हैं।
इससे पहले कंपनी ने 299 रुपये वाला प्लान पेश किया था। इस प्लान में यूजर को 70 दिन की वैलिडिटी के साथ 1000 SMS भी मिलते है। यही नहीं वोडाफोन यूजर को 70 दिनों के लिए 3GB डेटा देता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा भी मिलेगी। यानी यह प्लान उन यूजर्स के लिए है, जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं है।