ऑटो डेस्क जर्मनी की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Volkswagen ने फ्रैंकफर्ट ऑटो शो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ID.3 से पर्दा उठा दिया है। इस कार में तीन वेरियंट मिलेंगे, जो क्रमशः ID.3 First, ID.3 First Plus और ID.3 First Max हैं। तो चलिए जानते है खास बातें –
बैटरी
Volkswagen I.D 3 के बेस वेरियंट ID.3 First में 45 kWh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज पर 330 किलोमीटर तक चलेगी। ID.3 First Plus वेरियंट 58 kW बैटरी के साथ उपलब्ध है, जिसकी रेंज 420 किलोमीटर है। टॉप वेरियंट ID.3 First Plus में 77 kWh की बैटरी दी गई है और यह फुल चार्ज पर 550 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा।
डिजाइन
Volkswagen I.D 3 एक इलेक्ट्रिक हैबचैक कार है। इसमें आपको नेविगेशन सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, बीट्स साउंड सिस्टम, पैनोरैमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, की-लेस एंट्री, 2 यूएसबी पोर्ट, ऐम्बिएंट लाइटिंग और DAB+ डिजिटल रेडियो जैसे तमाम फीचर्स मिलेंगे। कार में 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
आपकी जानकारी में बता दें, इनकी रेंज 330 किलोमीटर से 550 किलोमीटर के बीच है। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 30 हजार यूरो यानी करीब 23.80 लाख रुपये है।