Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Volkswagen Polo और Vento नए अवतार में लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां - Sabguru News
होम Business Auto Mobile Volkswagen Polo और Vento नए अवतार में लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

Volkswagen Polo और Vento नए अवतार में लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

0
Volkswagen Polo और Vento नए अवतार में लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां
volkswagen-polo-and-vento-facelifts-launched-in-india
volkswagen-polo-and-vento-facelifts-launched-in-india
volkswagen-polo-and-vento-facelifts-launched-in-india

ऑटो डेस्क जर्मन मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Volkswagen ने भारतीय बाजार में Polo और Vento को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। तो चलिए जाने है कुछ खास बातें –

कीमत 
Volkswagen Polo फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 5.82 से 9.88 लाख रुपए के बीच रखी गई है, जबकि Volkswagen Vento की कीमत 8.76 लाख रुपए से शुरू हो रही है।

डिजाइन
Polo और Vento का डिजाइन में काफी अपडेट किया गया हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले दोनों नई कारें ज्यादा स्टाइलिश लुक दिया गया हैं। इनका फ्रंट लुक कुछ हद तक पोलो जीटीआई से प्रेरित है। फेसलिफ्ट Polo और Vento में ग्लॉसी ब्लैक कलर में हनीकॉम्ब-मेश ग्रिल और नए बंपर दिए गए हैं। फेसलिफ्ट Vento में एलईडी डीआरएल के साथ नए हेडलैम्प और नए टेल लैम्प दिए गए हैं।

फीचर्स
कंपनी ने दोनों नई कारों में फोक्सवैगन कनेक्ट नाम से कनेक्टिविटी फीचर दिया है। यह डोंगल आधारित फीचर है। इससे आसानी से स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा आपको ट्रिप ट्रैकिंग, ड्राइवर बिहेवियर और स्टैटिस्टिक ट्रैकिंग, लोकेशन शेयरिंग और फ्यूल कॉस्ट मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं मिलेगी है। वहीं पोलो और वेंटो के सभी वेरियंट्स में अब सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, एबीएस और ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स मिलेंगे।

इंजन
Polo में 76hp पावर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल और 90hp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन है। पोलो के जीटी वेरियंट में 105hp पावर वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 110hp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन है। वहीं Vento में 105hp पावर वाला 1.6-लीटर पेट्रोल, 105hp पावर वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 110hp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन है।