Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मात्र दो घंटे में बिक गई 150 वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज ईलेक्ट्रिक कारें - Sabguru News
होम Business Auto Mobile मात्र दो घंटे में बिक गई 150 वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज ईलेक्ट्रिक कारें

मात्र दो घंटे में बिक गई 150 वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज ईलेक्ट्रिक कारें

0
मात्र दो घंटे में बिक गई 150 वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज ईलेक्ट्रिक कारें

नई दिल्ली। लक्जरी यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी वॉल्वो कार इंडिया के पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन एक्ससी 40 रिचार्ज को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है और इस वर्ष के लिए कंपनी द्वारा बिक्री के लिए पेश की गयी 150 कारें मात्र दो घंटे में बिक गई।

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग की शुरुआत के 2 घंटे के भीतर ही पूरे वर्ष 2022 के लिए कारों की बुकिंग पूरी हो गई। अक्टूबर महीने से डिलीवरी की शुरुआत की जाएगी, और इसके बाद कंपनी ने दिसंबर 2022 के अंत तक 150 एक्ससी 40 रिचार्ज कारों को ग्राहकों तक पहुंचाने की योजना बनाई है।

कंपनी ने आज जारी बयान में कहा कि भारत के लक्ज़री कार सेगमेंट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि 2 घंटे के बेहद कम समय में इतनी बुकिंग हुई है। एक्ससी 40 रिचार्ज की बुकिंग केवल ऑनलाइन माध्यम से सीधे तौर पर वॉल्वो कार्स की आधिकारिक वेबसाइट पर की जा सकती है।

जिसमें कंपनी को अपने बिजनेस पार्टनर्स का सहयोग मिला है जो पूरे भारत में वाहनों की खरीद के बाद की सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा डिलीवरी का काम संभालेंगे। कंपनी आगे की डिलीवरी के लिए ग्राहक के ऑर्डर लेना जारी रखेगी। वॉल्वो एक्ससी 40 रिचार्ज भारत में स्थानीय रूप से असेंबल किया गया पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन है, जिसे कर्नाटक में बेंगलूरु के निकट स्थित कंपनी के होस्कोटे प्लांट से बाजार में उतारा जाएगा।

उसने कहा कि वोल्वो एक्ससी 40 रिचार्ज को 26 जुलाई को फ्यूचरिस्टिक ‘वोल्वोवर्स’ पर एक्स शोरूम कीमत 55.90 लाख रुपए पर लॉन्च करने की घोषणा की गई थी और कल इसकी बुकिंग शुरू हुई जो मात्र दो घंटे में पूर्ण हो गई।

कार की खास खूबियां

कंपनी ने इसे पैकेज के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें 3 साल के लिए कार के सभी हिस्सों पर वारंटी, 3 साल का वॉल्वो सर्विस पैकेज, 3 साल का आरएसए, 8 साल के लिए बैटरी की वारंटी, डिजिटल सेवाओं के लिए 4 साल का सब्सक्रिप्शन, तथा 11किलोवाॅट का वॉल बॉक्स चार्जर शामिल है।

इलेक्ट्रिक एक्ससी 40 रिचार्ज में दो मोटर लगाए गए हैं। यह एसयूवी 408बीएचपी का पावर और अधिकतम गति पर 660एनएम का टॉर्क उत्पन्न करेगी। इसमें लगाए गए इलेक्ट्रिक मोटर 78 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक द्वारा संचालित होते हैं, तथा अंतरराष्ट्रीय परीक्षण शर्तों के अनुसार एक बार चार्ज करने पर यह कार 418 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

यह कार सिर्फ 4.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। फास्ट चार्जर (150किलोवाॅट) की मदद से कार की बैटरी को लगभग 28 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।