अलवर। राजस्थान में अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया जहां करीब अस्सी प्रतिशत मतदान हुआ।
निर्वाचन विभाग के अनुसार मतदान शाम पांच बजे शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया और प्राप्त प्रारंभिक सूचना के मुताबिक इस दौरान 78.53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सुबह आठ बजे मतदान शांतिपूर्ण शुरु हुआ और इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय समाचार नहीं मिला।
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई और इसके लिए ढाई हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। सत्तारुढ़ कांग्रेस प्रत्याशी साफिया खान, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुखवंत सिंह एवं बहुजन समाज पार्टी से जगत सिंह सहित बीस प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में बंद हो गया जो मतगणना इकत्तीस जनवरी को खुलेगा।
उल्लेखनीय है कि गत सात दिसम्बर को हुए पंद्रहवीं विधानसभा चुनाव से पहले रामगढ़ विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण चौधरी का निधन होने जाने से यहां चुनाव स्थगित कर दिया गया था।