Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान पंचायत चुनाव : दूसरे चरण में 63.18 प्रतिशत मतदान - Sabguru News
होम Headlines राजस्थान पंचायत चुनाव : दूसरे चरण में 63.18 प्रतिशत मतदान

राजस्थान पंचायत चुनाव : दूसरे चरण में 63.18 प्रतिशत मतदान

0
राजस्थान पंचायत चुनाव : दूसरे चरण में 63.18 प्रतिशत मतदान
Voting continues for the second phase of Panchayat elections in 21 districts of Rajasthan
Voting continues for the second phase of Panchayat elections in 21 districts of Rajasthan
Voting continues for the second phase of Panchayat elections in 21 districts of Rajasthan

जयपुर। राजस्थान में 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए दूसरे चरण का चुनाव में आज दूसरे चरण में कुल 63.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक मतदान बांसवाड़ा जिले की बागीडोरा पंचायत समिति में हुआ, जहां 77.62 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।

आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि मतदान स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 61.80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। उन्होंने मतदाताओं से तृतीय और चतुर्थ चरण में भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है।

मेहरा ने बताया कि द्वितीय चरण में 58 लाख 85 हजार 449 मतदाताओं में से 37 लाख 18 हजार 433 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सभी चरणों के मतदान सम्पन्न होने के बाद 8 दिसंबर को मतगणना करवाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह 10 बजे तक 10.90 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 25.68 तक पहुंच गया। दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 48.30 तक जा पहुंचा और शाम 5 बजे 60.98 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान समाप्ति के बाद कुल 63.18 फीसद मतदान दर्ज हुआ।

मेहरा ने बताया कि आठ दिसंबर मतगणना जिला मुख्यालयों पर होगी। गौरतलब है कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के तृतीय चरण के लिए 1 दिसंबर और चतुर्थ चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान करवाया जाएगा।