Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के लिए कल मतदान - Sabguru News
होम Latest news पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के लिए कल मतदान

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के लिए कल मतदान

0
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के लिए कल मतदान
Voting for the fourth phase in West Bengal tomorrow
Voting for the fourth phase in West Bengal tomorrow
Voting for the fourth phase in West Bengal tomorrow

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शनिवार को होने वाले चौथे चरण के चुनाव में राज्य विधानसभा की 44 सीटों पर 1,15,81,022 मतदाता 373 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किए गए है।

राज्य में चौथे चरण में पांच जिलों के 44 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कल मतदान होगा। इनमें हावड़ा पार्ट-2 सहित दक्षिण 24 परगना पार्ट-2 और हुगली पार्ट-2, अलिपुरदौर और कूच बिहार सीटें शामिल है।

चुनाव आयोग सूत्रों ने बताया कि 44 निर्वाचन क्षेत्रों के 15,940 मतदान केन्द्र बनाए गए। यहां कुल 1,15,81,022 मतदाता 373 उम्मीदवारों के भाग्य को फैसला करेंगे। राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले में महिलाओं की निर्णायक भूमिका होगी। जिले के 11 निर्वाचन क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की तुलना में अधिक है। उनमें से छह निर्वाचन क्षेत्र सोनारपुर दक्षिण, सोनारपुर उत्तर, जादवपुर, टॉलीगंज, बेहला उत्तर, बेहला दक्षिण में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।

इन 11 निर्वाचन क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की कुल संख्या 15,70,392 और जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 15,66,161 है।

राज्य में चौथे चरण के मतदान में जिन लोगों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें भाजपा के केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, तृणमूल कांग्रेस के राज्य खेल मंत्री अरूप विश्वास हॉट सीट टॉलीगंज से चुनावी मैदान में है। इनमें पूर्व शहर महापौर और दमकल मंत्री सोवन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी भी हैं। जिन्होंने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को हाल में थोड़े समय के लिए छोड़कर दिया था। बेहाला पूर्व से चटर्जी का भाजपा की अभिनेत्री-राजनेता पायल सरकार से मुकाबला है।

पूर्व क्रिकेटर एवं तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार मनोज तिवारी शिबपुर से चुनाव लड़ रहे हैं और राज्य के शिक्षा मंत्री एवं निवर्तमान विधायक पार्थ चटर्जी बेहला पश्चिम से चुनाव मैदान में हैं। राज्य के पूर्व वन मंत्री राजीव बनर्जी जो हाल में भाजपा में शामिल हो गए है वह डोमजुर से चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि भाजपा सांसद और अभिनेता लॉकेट चटर्जी हुगली जिले के चिनसुराह से चुनावी मैदान में हैं।

संयुक्त मोर्चो में वाम मोर्चा, कांग्रेस और आईएसएफ ने चौथे चरण के मतदान के लिए ज्यादातर युवा चेहरों को चुनाव में उतारा है। माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती चुनाव के इस चरण के लिए वाम दलों द्वारा चुने गए कुछ वरिष्ठ नागरिकों में से एक हैं।

इस चुनावी अभियान के दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और वाम-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन संयुक्त मोर्चा के बीच वाक युद्ध जोरों पर रहा। प्रमुख नेताओं और विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी, ​​नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पश्चिम बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष स्टार प्रचारक बने।

लॉकेट चटर्जी, सुवेंदु अधकारी, रूपा गांगुली, बाबुल सुप्रियो, मनोज तिवारी, सुरबंती चटर्जी, पायल सरकार और हीरन चटर्जी जैसे अभिनेताओं से राजनेताओं के लिए भी भाजपा के लिए प्रचार किया।

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने लोगों से भाजपा को हराने का आह्वान किया जबकि प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से अपनी पार्टी के पक्ष में मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।

चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय और राज्य बलों की तैनाती के साथ विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की है।

पश्चिम बंगाल में 44 विधानसभा क्षेत्रों में संवेदनशील स्थिति को देखते हुए, चुनाव आयोग ने सुरक्षा बलों की कम से कम 789 कंपनियों को तैनात करने का निर्णय लिया है। कूच बिहार में सबसे अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती होगी जहां 187 कंपनियां तैनात की गई हैं।

राज्य में चाैथे चरण के बाद शेष चार चरणों में 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होना है। मतगणना दो मई को होगी।