कोलकाता। पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार सुबह मतदान शुरु हुआ।
पश्चिम बंगाल की उत्तर दिनाजपुर के कालीगंज, पश्चिम मिदनापुर में खड़गपुर सदर और नादिया जिले के करीमपुर सीटों पर आज सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरु हो गया। तीनों विधानसभा क्षेत्रों से मतदान के दौरान अबतक कहीं से किसी प्रकार के उपद्रव की रिपोर्ट नहीं मिली है।
उल्लेखनीय है कि 31 मई को कांग्रेस विधायक प्रमथ नाथ रे के निधन के बाद कालीगंज सीट रिक्त हो गई थी। खड़गपुर सदर से भाजपा विधायक दिलीप घोष के मिदनापुर और तृणमूल कांग्रेस के विधायक महुआ मोइत्रा के कृष्णनगर लोकसभा सीट से चुने जाने के कारण खड़गपुर सदर और करीमपुर सीटों के लिए उपचुनाव कराये जा रहे है। तीनों सीटों पर मतगणना 28 नवंबर को होगी।
चुनाव आयोग ने सभी मतदान केन्द्रों पर ईवीएम और वीवीपैट के इस्तेमाल की घोषणा की है। तीनों सीटों पर मुुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन के बीच है।
तृणमूल कांग्रेस ने खड़गपुर सदर से प्रदीप सरकार, करीमपुर से विमलेंदु सिंघा रॉय और कालीगंज से तपन देव सिंघा को उम्मीदवार बनाया है।
वाम मोर्चा ने पेशे से वकील गोलम रब्बी को करीमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया हैं। समझौते के तहत कांग्रेस रब्बी का समर्थन कर रही है। कांग्रेस के धात्री रॉय कालीगंज से और चित्तरंजन मंडल खड़गपुर से उम्मीदवार है।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जॉय प्रकाश मजुमदार करीमपुर से, प्रेमचंद्र झा खड़गपुर सदर से और कमल चंद्र सरकार कलियरगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।