Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दूसर चरण में अजमेर के तीन क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer दूसर चरण में अजमेर के तीन क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान

दूसर चरण में अजमेर के तीन क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान

0
दूसर चरण में अजमेर के तीन क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान
Voting on Friday in three areas of Ajmer in the second phase
Voting on Friday in three areas of Ajmer in the second phase
Voting on Friday in three areas of Ajmer in the second phase

अजमेर। राजस्थान में पंचायत राज चुनाव द्वितीय चरण के तहत अजमेर जिले में तीन क्षेत्रों के 75 वार्ड में 27 नवम्बर को शुक्रवार को मतदान होगा।

अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा ने आज बताया कि इसमें तीन 87 हजार मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने बताया कि अजमेर ग्रामीण, पीसांगन एवं श्रीनगर के लिये 504 मतदान केन्द्रों का गठन किया गया है, जहाँ ग्रामीण मतदाता अपने गांव की सरकार चुनेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके तहत अजमेर ग्रामीण के 35 वार्ड, पीसांगन के 19वार्ड, श्रीनगर के 21 वार्डों में मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे । जिला परिषद सदस्यों के लिये भी इन्हीं क्षेत्रों से इसी दिन 11 सदस्यों का चुनाव होना है। जिले के पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया तथा ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना भाजपा टिकट पर अलग अलग वार्ड से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दोनों ही जिला प्रमुख के प्रबल दावेदार भी हैं।

शर्मा ने बताया कि कल सुबह अन्तिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों को गंतव्य के रवाना किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि अजमेर जिले की चार केकड़ी, सांवर, सरवाड़ और भिनाय के लिये पहले चरण में 23 नवम्बर को मतदान कराया जा चुका है, जिसमें कुल मतदान प्रतिशत 59.73 फीसदी रहा।