मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हो गया।
राज्य की विधानसभा की 288 सीटों के लिए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं । यहां पहली बार वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल(वीवीपैट) मशीन का भी उपयोग किया जा रहा है।
सूत्राें के अनुसार 46 निवार्चन क्षेत्रों के 96661 मतदान केन्द्रों पर करीब 1.35 लाख वीपीपैट मशीनें और 1.80 लाख ईवीएम लगायी गयी है तथा 1.27 कंट्रोल यूनिट तैनात किये गये हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 3239 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 150 महिला उम्मीदवार भी राजनीतिक किस्मत आजमा रही हैं। राज्य में इस बार मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी -शिवसेना-रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के महागठबंधन और कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन के बीच है।