Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
महाराष्ट्र, हरियाणा में छह बजे तक क्रमश: 56, 63 फीसदी मतदान - Sabguru News
होम Breaking महाराष्ट्र, हरियाणा में छह बजे तक क्रमश: 56, 63 फीसदी मतदान

महाराष्ट्र, हरियाणा में छह बजे तक क्रमश: 56, 63 फीसदी मतदान

0
महाराष्ट्र, हरियाणा में छह बजे तक क्रमश: 56, 63 फीसदी मतदान

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधान सभा सीटों पर सोमवार शाम छह बजे तक 56 एवं 63 फीसदी मतदान हुआ।

दोनों राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच मतदान शांति पूर्ण रहा। इस दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। महाराष्ट्र में शाम छह बजे तक सर्वाधिक मतदान काेल्हापुर जिले में 69.36 और सबसे कम मुंबई सिटी में 44.401 प्रतिशत हुआ। वहीं हरियाणा के यमुनानगर जिले में सर्वाधिक 71.13 और गुरुग्राम में सबसे कम 50.81 प्रतिशत मतदान हुआ।

महाराष्ट्र में कहां कितना मतदान

महाराष्ट्र के अन्य जिलों जैसे नंदुरबार में 62.38 फीसदी, धुले में 57.12, बुलढाना में 59.34, जलगांव में 53.63, अकोला में 52, वाशिम में 57.24, अमरावती में 53.18, वर्धा में 57.72, नागपुर में 55.88, भंडारा में 65.17, गोंडिया में 64.32, गढ़चिरोली में 56.70, यवतमल में 59.44, नांदेड में 64.31, हिंगोली में 63.07, परभणी में 61.60, जलान में 63.77, औरगाबाद में 58.84, नासिक में 56.06, ठाणे में 44.57, मुबंई उपनगरीय में 47.07, मुंबई सिटी में 44.40, रायगड में 60.31, पुणे में 52.80, अहमदनगर में 64.92, बीड में 58.50, अहमदनगर में 64.92, बीड में 58.50, लातूर में 56.41, ओसमानाबाद 56.25, सोलापुर में 58.31, सतना में 62.28, सतारा में 60.28, रत्नागिरि में 57.19, सिंधदुर्ग में 61.65 कोल्हापुर में 69.41, सांगली में 61.28 और पालघर में 56.34 फीसदी मतदान हुआ।

हरियाणा में कहा कितना मतदान

हरियाणा में जिलावार मतदान फीसदी इस प्रकार रहा। पंचकुला जिले में शाम छह बजे तक 62.54 फीसदी, अम्बाला में 62.60, यमुनानगर में 69.35, कुरूक्षेत्र में 68.46, कैथल में 61.14, पानीपत में 60.09, सोनीपत में 65.13, जिंद में 67.45, फतेहाबाद में 71.13, सिरसा में 67.46, हिसार में 66.08, भिवानी में 68.22, रोहतक में 63.43, झज्जर में 58.41, महेन्द्रगढ़ में 59.50, रेवाड़ी में 61.22, गुरुग्राम में 51.62, फरीदाबाद में 54.21, मेवात में 65.24, पलवल में 69.23 अौर चरखी दादरी में 62.62 फीसदी मतदान हुआ।

हरियाणा में सुबह के समय हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड और धुंध के चलते शुरुआत में मतदान केंद्रों पर मतदाता कम संख्या में देखे गये लेकिन सूरज चढ़ने के साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के मतदान केंद्राें पर मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई। विधानसभा की 90 सीटों के लिए हो रहे इस चुनाव में अनेक दिग्गजों समेत 1169 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा। इन उम्मीदवारों में 1064 पुरुष और 105 महिला उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के प्रेमनगर स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में मतदान किया। वह साइकिल से मतदान करने पहुंचे। गढ़ी सांपला किलोई से उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्नी आशा हुड्डा और बेटे एवं पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्नी गायत्री सुरजेवाला सहित कैथल में मतदान किया। वहीं जननायक जनता पार्टी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला (उचाना) ने पत्नी मेघना और माता नैना चौटाला के साथ सिरसा के बाल भवन में मतदान किया।

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में सुबह बारिश होने के कारण बहुत कम संख्या में लोग मतदान केंद्रों तक पहुंचे लेकिन औरंगाबाद पूर्व से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अतुल साल्वे, फुलम्बरी से भाजपा प्रत्याशी हरिभाऊ बागडे, औरंगाबाद सेंट्रल से एआईएमआईएम के उम्मीदवार नासिर सिद्दीकी और औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील बारिश की परवाह किये बगैर मतदान केंद्रों पर पहुंचे और अपने मताधिकार कर इस्तेमाल किया। औरंगाबाद, परभणी, बीड, उस्मानाबाद और लातूर जिलों में लगातार बारिश जारी है। मराठवाड़ा क्षेत्र में राज्य के 46 विधानसभा क्षेत्र हैं।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में मतदान किया। फडणवीस ने अपनी मां सरिता फडणवीस और पत्नी अमृता फडणवीस के साथ जाकर मतदान किया। मतदान के बाद फडणवीस ने कहा कि सभी लोग लोकतंत्र में सहभागी बनें और मतदान करें।

पूर्व टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री लारा दत्ता के साथ बांद्रा पश्चिम में मतदान किया। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद एवं अभिनेता रवि किशन ने गोरेगांव में अपना वोट डाला जबकि अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी ने अंधेरी पश्चिम में मतदान किया।

राज्य की महिला और बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे ने अपनी छोटी बहन बीड़ की सांसद डाॅक्टर प्रीतम मुंडे और माँ यशश्री मुंडे के साथ परली में मतदान किया। पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के पुत्र अमित और धीरज जो विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं, ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ लातूर में मतदान किया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार तथा उनकी पुत्री एवं सांसद सुप्रिया सुले, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी मतदान किया। महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने पत्नी अंजली और पुत्र के साथ मतदान किया। इसके अलावा फिल्म जगत से माधुरी दीक्षित, आमिर खान, उनकी पत्नी किरन राव, नसीरउद्दीन शाह, उर्मिला मातोंडकर, विवेक ओबेरॉय और गोविंदा ने भी सुबह मतदान किया।

देश के 17 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हो रहे हैं। शाम पांच बजे तक अरुणाचल प्रदेश में 90.74 प्रतिशत, असम में 75.69, बिहार में 49.50, गुजरात में 51.93, हिमाचल प्रदेश 67.97, केरल में 66.34, मध्य प्रदेश में 62.01, मेघालय में 84.56, ओडिशा में 78.96, पंजाब में 64.66, राजस्थान में 65.95, सिक्किम में 69.55, तमिलनाडु में 72.57, उत्तर प्रदेश में 46.85, छत्तीसगढ़ में 74.84, तेलंगाना में 82.23 और पुड्डुचेरी में 69.44 प्रतिशत मतदान हुआ है।

उत्तर प्रदेश में जलालपुर, प्रतापगढ़, रामपुर, लखनऊ कैंट, गंगोह, मानिकपुर, बल्हा, इग्लास, जैदपुर, गोविंदनगर और घोसी , बिहार में किशनगंज, सामिरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर और मध्य प्रदेश में झाबुआ, छत्तीसगढ़ में चित्रकोट, ओडिशा में बिजेपुर, हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला और पच्छाद, पंजाब में मुकेरिया, फगवाड़ा, दारचा और जलालाबाद, पुड्डुचेरी में कामराजनगर, तमिलनाडु में विकरावंडी और ननगुनेरी, असम में राताबाड़ी, जानिया, रंगपाड़ा और सोनाटी,राजस्थान में खींवसर और झुंझनू, तेलंगाना में हुजूरनगर, केरल मे वाटियूरकावु, अरूर, कोन्नि, एर्नाकुलम और मंजेश्वरम, सिक्किम में गंगटोक, मार्तम रामटेक और पोक लोक कमरांग विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इसके अलावा बिहार में समस्तीपुर और महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है।