Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान : नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण में 59.96 प्रतिशत मतदान - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान : नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण में 59.96 प्रतिशत मतदान

राजस्थान : नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण में 59.96 प्रतिशत मतदान

0
राजस्थान : नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण में 59.96 प्रतिशत मतदान
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ब्राइट फ्यूचर स्कूल में किया मतदान।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ब्राइट फ्यूचर स्कूल में किया मतदान।

जयपुर। राजस्थान में नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण के तहत जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगम चुनाव में 59.96 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जयपुर, जोधपुर और कोटा के छह नगर निगमों के लिए मतगणना तीन नवंबर को सुबह नौ बजे से शुरु होगी।

राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त पी एस मेहरा ने बताया कि रविवार को हुए मतदान में सर्वाधिक 66.43 प्रतिशत मतदान कोटा दक्षिण नगर निगम में हुआ जबकि जोधपुर दक्षिण नगर निगम में 58.76 तथा जयपुर ग्रेटर नगर निगम में 58.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में 310 वार्डों के 3211 मतदान केंद्रों पर 19 लाख 45 हजार 575 मतदाताओं में से 11 लाख 66 हजार 619 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में 60.42 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें जयपुर हैरिटेज में 57.82, कोटा उत्तर में 65.12 और जोधपुर उत्तर में 62.64 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि सभी छहों नगर निगमों के चुनाव की मतगणना तीन नवंबर को सुबह नौ बजे से शुरु होगी।

उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना के सभी प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मतदान करने के लिए मतदाताओं का आभार जताया है। वर्ष 2014 में जयपुर नगर निगम चुनाव में 60 प्रतिशत, 2009 में 51.80 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इसी तरह जोधपुर में 2014 में 63 और 2009 में 58.53 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे जबकि कोटा में वर्ष 2014 में 67 प्रतिशत, 2009 में 60.53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। पहले जयपुर, जोधपुर एवं कोटा में एक-एक निगम होता था जबकि इस बार दो-दो निगम हैं।

कोटा में कोटा दक्षिण नगर निगम के लिए जारी मतदान में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने वार्ड संख्या दो में मतदान केन्द्र संख्या 143 पर अपना मत डाला। इस अवसर बिड़ला ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने का यह अच्छा अवसर हैं।

इसी तरह जयपुर में जयपुर ग्रेटर नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां सुबह लगभग 10 बजे वार्ड नंबर 64 रानी सती नगर स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। वोट डालने के बाद डा पूनियां ने मीडिया से दावा किया कि प्रदेश में छह नगर निगम के चुनावों में सभी निगमों में भाजपा का बोर्ड बनेगा। जयपुर सांसद रामचंद्र बोहरा, पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, विधायक अशोक लाहोटी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

तीनों नगर निगम के चुनाव में सत्तारुढ़ कांग्रेस, विपक्ष भाजपा एवं अन्य दलों निर्दलीयों सहित 1287 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है। इस चरण में 310 वार्डों के 3211 मतदान केंद्रों पर 19 लाख 45 हजार 575 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डों के 12 लाख 29 हजार 202, जोधपुर दक्षिण के 80 वार्डों के तीन लाख 40 हजार 56 तथा कोटा दक्षिण नगर निगम के लिए 80 वार्डों के तीन लाख 76 हजार 317 मतदाता शामिल हैं।