नई दिल्ली। टेलीविजन बनाने वाली अमरीकी कंपनी वीयू ने गुरूवार को भारतीय बाजार में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी आधारित स्मार्ट टेलीविजन के तीन नए मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 72 हजार रुपए तक है।
कैलिर्फोनिया की इस कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी देविता सर्राफ ने यहां इन नये टेलीविजन को लॉन्च करते हुए कहा कि नये टेलीविजन वीयूडी अपस्केलर प्रौद्योगिकी आधारित है जो नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, अमेज़न प्राइम और अन्य वीडियो ऑन डिमांड(वीओडी) सामग्री में वीडियो और ऑडियो प्लेबैक की सुविधा प्रदान करती है।
उच्च गुणवत्ता की वीओडी सामग्री अत्याधुनिक कैमरे और वीएफएक्स टेक्नोलॉजी से बनाई गई है, लेकिन ज्यादातर मामलों में, दर्शकों को इंटरनेट की स्पीड और कम गुणवत्ता के कारण अच्छा अनुभव नहीं मिलता है।
वीयू ने अपस्केलिंग प्रौद्योगिकी विकसित की है जो वीओडी सामग्री के लिए सर्वश्रेष्ठ वीडियो/ऑडियो प्लेबैक प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक डिजिटल सिग्नल प्रोसेसर के साथ काम करने वाले कई उन्नत मशीन लर्निंग एल्गोरिदम को जोड़ती है। यह वीओडी कंटेंट के लिए उच्च गुणवत्ता सिनेमा क्वालिटी प्लेबैक देता है।
उन्होंने कहा कि वीयू वीओडी अपस्केलर प्रौद्योगिकी को प्रीमियम एंड्रॉइड रेंज टीवी के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अगली पीढ़ी की पिक्सलाइट टीवी, अल्ट्रास्मार्ट फुल एचडी टीवी और प्रीमियम एंड्रॉयड टीवी लॉन्च किए हैं।
पिक्सलाइट 4 के चार मॉडल उतारे गए हैं जिसमें 43 इंच की कीमत 30 हजार रुपए, 50 इंच की कीमत 39 हजार रुपए, 55 इंच की कीमत 42 हजार रुपये और 65 इंच की कीमत 66 हजार रुपये है। इसी तरह से अल्ट्रास्मार्ट फुल एचडी टीवी के तीन मॉडल लॉन्च किए गए हैं जिसमें 32 इंच की कीमत 14500 रुपए, 40 इंच की कीमत 21 हजार रुपए और 49 इंच क कीमत 31 हजार रुपए है।
प्रीमियम एंड्रॉयड के भी चार मॉडल उतारे गए हैं जिसमें 43 इंच की कीमत 35 हजार रुपए, 50 इंच की कीमत 41 हजार रुपए , 55 इंच की कीमत 47 हजार रुपए और 65 इंच की कीमत 72 हजार रुपए है।