Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
vyapar mein aa rahi badha ko durdur karne ke tone totke - Sabguru News
होम Astrology व्यापार में आ रही बाधा को दूर करने के टोने टोटके

व्यापार में आ रही बाधा को दूर करने के टोने टोटके

0
व्यापार में आ रही बाधा को दूर करने के टोने टोटके
tone totke
tone totke
tone totke

संसार में कौन व्यक्ति ये नहीं चाहता है कि उसको अपने रोज़गार कारोबार में तरक्की मिले , कार्यो में श्रेष्ठ सफलता मिले, कारोबार में श्रेष्ठ लाभ मिले, लेकिन कई बार लाख प्रयासों के बाद भी कारोबार में अस्थिरता बनी रहती है । अगर आपके व्यापार ना चल रहा हो या आपके कारोबार को अचानक किसी की नजर लग गई है तो आप निम्न टोटको को अपना कर अपने व्यापार को बढ़ा सकते है ।

  • किसी भी शुभ दिन में एक साफ़ शीशी में सरसों का तेल भरकर उस शीशी को मन ही मन में अपनी मनोकामना कहते हुए किसी तालाब या बहती नदी के जल में डाल दें। इस उपाय से रुके हुए काम बनने लगते है, धन का आगमन शुरू हो जाता है।
  • थोडा सा कच्चा सूत लेकर उसे केसर से रंग कर अपने व्यापारिक स्थल में बांध दें व्यापार बहुत तेजी से बड़ने लगेगा , नौकरी करने वाले व्यक्ति इसे अपनी मेज की दराज / अल्मारी या अपने कार्य सम्बन्धी वस्तु में बांध सकते है ।
  • यदि आपको लगता है की तमाम प्रयास के बाद भी आपको अपने व्यापार में मनवांछित सफलता नहीं मिल पा रही है तो शुक्ल पक्ष के किसी भी ब्रहस्पतिवार को किसी मंदिर में लगी श्यामा तुलसी के चारों और उग आई खरपतवार को किसी नए पीले कपडे में बांध कर अपने कार्य स्थल में कही भी साफ जगह पर रख दें , उसे रोज पूजा करते समय धूप अगरबत्ती अवश्य दिखाएँ ।
  • जब भी कोई नयी दूकान या व्यापार शुरू करे तब सबसे पहले तो एक चांदी की कटोरी में धनियां रखकर उसमें चांदी के ही लक्ष्मि जी और भगवान् गणेश को स्थापित करे। अब इसको दूकान या ऑफिस में पूर्व दिशा की ओर मुंह करके स्थापित करे। रोजाना दूकान अथवा ऑफिस में कार्य शुरू करने से पहले पांच अगरबत्तियां जलाने से व्यापार का लाभ बढने लगता है।है।
    व्यापारिक स्थल के पूजाघर में स्फटिक श्रीयंत्र और एकाक्षी नारियल स्थापित करके प्रतिदिन गुलाब की सुगन्धित अगरबत्ती से पूजा करने से व्यापार में निश्चित सफलता प्राप्त होती है ।
  • रविवार को किसी साफ बर्तन में गंगाजल लेकर 21 बार गायत्री मन्त्र पड़ते हुए हर बार उस पर फूंक मारे फिर उस गंगा जल को अपने सम्पूर्ण कार्यस्थल पर अपनी मनोकामना बोलते हुए अच्छी तरह से छिड़क दें व्यापार में शुभ समाचार प्राप्त होगें । ऐसा लगातार 7 रविवार को अवश्य करें ।
  • प्रत्येक दिन शुभ और अशुभ दोनों ही मुहूर्त होते है। जानिए आज के मुहूर्त जिनसे आप अपने कार्यों में निश्चित श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त कर सकते है।
  • किसी भी तरह के व्यापारिक पत्र व्यवहार करते समय उस पत्र पर हल्दी /केसर का छीठा अवश्य लगा दें ।
  • हिजड़ो को वस्त्र एवं रूपए दान में देकर उन्हें प्रसन्न करके उनसे आशीर्वाद स्वरूप एक रुपया ले लें ,उस सिक्के को संभल कर अपनी तिजोरी में किसी डिबिया में रख दें …दिन दूनी रात चौगनी तरक्की प्राप्त करने लगेंगे ।
    शवेतार्क मूल ( सफ़ेद आक की जड़ ) को गंगा जल से धोकर ,टीका लगाकर, धूप अगरबत्ती दिखाकर किसी भी शुभ नक्षत्र में चाँदी के ताबीज में सफ़ेद रेशमी डोरे से गले अथवा दहिनी बाजु में धारण करने से अदभुत सफलता प्राप्त होती है ।
  • होली के पर्व पर एक नए लाल कपडे में लाल गुलाल को बांधकर ( पोटली बना कर ) किसी तश्तरी में अपनी दुकान या घर की तिजोरी में स्थापित करने पर व्यक्ति को जीवन में अपने कार्यों में लगातार लाभ की प्राप्ति होती है , धन का आना लगातार बना रहता है ।
  • कम से कम 10 ग्राम कपूर और इतनी ही मात्रा में रोली को जलाकर उसकी राख को एक साफ लाल कागज में पुड़िया बनाकर उसे अपनी तिजोरी में रख लें , प्रतिदिन सुबह पूजा के बाद उसको अपनी दोनों आँखों और माथे से लगाकर चूम लें …तिजोरी में सदैव बरकत बनी रहेगी ।
  • अपनी दुकान को खोलने से पहले या आप खुद जब भी पहुंचे सर्वप्रथम दुकान / व्यापारिक स्थल के दोनों और गंगा जल छिड़क कर ईश्वर का नाम लेते हुए अन्दर प्रवेश करें पूरा दिन उत्साह से बीतेगा ।
    अपने व्यापर स्थल की तिजोरी गल्ले में शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को अभिमंत्रित 11 काली कौड़ियों को रखने से जल्द ही शानदार सफलता मिलने लगती है ।