मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई के बाई जेरबई वाडिया अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने एक वर्ष की बच्ची के पेट का ऑपरेशन कर दो इंच की कान की बाली को सफलतापूर्वक निकाल लिया।
सूत्रों के अनुसार कुर्ला निवासी कुशी सोनी ने दो इंच की कान की बाली निगल ली थी। जिसे डाॅक्टरों ने पेट का सफल आॅपरेशन कर निकाल लिया।
बच्ची को वाडिया अस्पताल में भर्ती करने के पहले अभिभावकों ने निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था लेकिन बच्ची का स्वास्थ्य खराब होने पर डॉक्टरों ने उसे वाडिया अस्पताल ले जाने की सलाह दी।
अस्पताल के आंख, कान और गला विभाग की मुख्य डाॅक्टर दिव्या प्रभात ने शक्रवार को एक बयान जारी कर इसकी सूचना दी है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में बच्ची को भर्ती करने के आधा घंटे के अंदर उसके पेट का ऑपरेशन कर दो इंच की कान की बाली को निकाल लिया गया। जिससे बच्ची को जीवनदान मिला है।