Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Wahab Riaz, Mohammad Aamir and Mohammad Asif Pakistan's World Cup team - वहाब रियाज़, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ पाकिस्तान की विश्वकप टीम का हिस्सा - Sabguru News
होम World Asia News वहाब रियाज़, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ पाकिस्तान की विश्वकप टीम का हिस्सा

वहाब रियाज़, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ पाकिस्तान की विश्वकप टीम का हिस्सा

0
वहाब रियाज़, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ पाकिस्तान की विश्वकप टीम का हिस्सा
Wahab Riaz, Mohammad Aamir and Mohammad Asif Pakistan's World Cup team
Wahab Riaz, Mohammad Aamir and Mohammad Asif Pakistan's World Cup team
Wahab Riaz, Mohammad Aamir and Mohammad Asif Pakistan’s World Cup team

लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 30 मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी विश्वकप के लिये अपनी टीम में वहाब रियाज़ को शामिल किया है जिन्होंने दो वर्ष पहले अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय वनडे खेला था, इसके अलावा मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ को भी 15 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम में शामिल किया गया है।

गेंदबाज़ों के लचर प्रदर्शन से परेशान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) ने कम विकल्पों के बीच रियाज़ को विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिये फिर से अपनी राष्ट्रीय टीम में शामिल किया है जिनका करियर एक समय मिकी आर्थर ने लगभग समाप्त कर दिया था।

पीसीबी के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने सोमवार को इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से होने वाले आईसीसी विश्वकप के लिये अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें वहाब की वापसी का फैसला काफी चौंकाने वाला रहा। जुनैद खान, फहीम अशरफ और आबिद अली को विश्वकप टीम में जगह नहीं मिली है जो एक महीने पहले तक प्रारंभिक टीम में शामिल किये गये थे।

इंज़माम ने वहाब को टीम में शामिल किये जाने का समर्थन करते हुये कहा,“ वहाब में गेंद को रिवर्स स्विंग कराने की प्रतिभा थी जिसके कारण हमने उन्हें चुना है। हमने नहीं सोचा था कि ब्रिटेन में सत्र की शुरूआत में पिचें सपाट होंगी जो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ के दौरान हुआ। ऐसे में हमने अपने पुराने चयन में बदलाव किये हैं।”

पाकिस्तान ने शुरूआत में जो विश्वकप टीम घोषित की थी उसमें वहाब और आमिर दोनों को ही शामिल नहीं किया गया था। दो तेज़ गेंदबाज़ों के अलावा बल्लेबाज़ आसिफ अली को भी मध्यक्रम को ध्यान में रखकर टीम में जगह दी गयी है। आबिद अली, जुनैद खान और फहीम अशरफ को बाहर कर इन तीन खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गयी है।

टीम घोषित करने के दौरान चयनकर्ता इंज़माम ने बताया कि लेग स्पिनर शाहदाब खान को टूर्नामेंट में खेलने के लिये हरी झंडी मिल गयी है। अनुभवी मोहम्मद हफीज़ को भी टीम में शामिल किया गया है जिनकी फिटनेस को लेकर अभी भी संदेह है। चयनकर्ता ने कहा,“आमिर को हमने कभी भी तस्वीर से बाहर नहीं किया था। हम ऐसे गेंदबाज़ों को ले जाना चाहते हैं जिनका इंग्लिश परिस्थितियों में खेलने का अच्छा अनुभव हो।”

इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज़ में महंगे पड़े गेंदबाज़ जुनैद और फहीम को अपने प्रदर्शन का नुकसान हुआ जिससे आमिर को टीम में वापिस जगह मिल गयी। दोनों गेंदबाज़ों ने दो वनडे में 57 और 85 रन तक लुटाये जबकि अभ्यास मैच में भी वे महंगे साबित हुये थे। वर्ष 2015 के विश्वकप में प्रभावित कर चुके वहाब को अनुभव का फायदा मिला और दो वर्षाें के अंतराल के बाद सीधे उन्हें विश्वकप टीम में जगह मिल गयी है। 33 साल के वहाब ने आखिरी बार 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ पाकिस्तानी टीम में खेला था। रविवार को ही कैंसर के कारण अपनी दो वर्ष की बेटी गंवाने वाले बल्लेबाज़ आसिफ अली को भी टीम में जगह दी गयी है जो मध्यक्रम में अहम माने जा रहे हैं।

टीम इस प्रकार है- सरफराज़ अहमद(कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आज़म, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज़, आसिफ अली, शाहदाब खान, इमाद वसीम, हैरिस सोहेल, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज़ और मोहम्मद हसनैन।