अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह कमेटी के सदर अमीन पठान ने कहा है कि सभी को उर्स मेले के लिए सरकारी कोरोना गाइडलाइन का इंतजार है।
पठान ने आज यहां दरगाह कमेटी द्वारा संचालित ख्वाजा मॉडल स्कूल परिसर में सेहतबाग ओपन जिम का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दरगाह कमेटी पूरे साल दरगाह में जायरीनों की सुविधाओं के लिए काम करती है और आज कोरोना काल में जब बच्चों को अच्छी सेहत की जरूरत है उनके लिए आधुनिक तकनीक की अच्छी सेहत के लिए ओपन जिम स्थापित की गई है।
उर्स मेले के संदर्भ में उन्होंने कहा कि सभी को सरकारी गाइडलाइन का इंतजार है। दरगाह में आज भी अकीदतमंद आ रहे है और धार्मिक रस्में भी पूरी की जा रही है। हम गरीब नवाज से प्रार्थना करते है कि जल्द से जल्द कोरोना से सभी को मुक्ति मिले।
उल्लेखनीय है कि ख्वाजा साहब का सालाना 809वां उर्स फरवरी माह में शुरू होने जा रहा है। वर्तमान की गाइडलाइनों के अनुसार उर्स का मेला भरा जाना असंभव सा है। कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने भी स्पष्ट निर्देश देते हुए जायरीनों के ठहराव स्थल कायड़ विश्राम स्थली को बंद रखने के साथ साथ बस ऑपरेटरों से बुकिंग बंद रखने के अलावा रेलवे से संवाद कर उर्स मेले के आरक्षण प्रतिबंधित करने के साथ साथ दरगाह से जुड़े समस्त प्रतिनिधियों संस्थाओं से आग्रह किया है कि उर्स के दौरान कम से कम व्यक्ति अजमेर आए क्योंकि कोविड 19 की सरकारी गाइडलाइन की पालना अक्षरक्षय कराई जाएगी।