एयर फोर्स । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उनका मानना है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन उत्तर कोरिया को अलग भविष्य देना चाहते हैं।
ट्रंप ने विदेश से अपने विशेष विमान एयर फोर्स वन द्वारा अमेरिका के मोंटोना रवाना होने पर पत्रकारों से कहा, “वास्तव में मेरा मानना है कि वह उत्तर कोरियाई लोगों के लिए अलग भविष्य देखते हैं। मुझे उम्मीद है कि यही सच हो।”
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ परमाणु निरस्त्रीकरण पर वार्ता के लिए उत्तर कोरिया रवाना हो चुके हैं। श्री ट्रंप ने श्री पोम्पेओ के साथ उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के मसले पर बातचीत की।
गौरतलब है पिछले महीने श्री ट्रंप और श्री उन के बीच सिंगापुर में हुई ऐतिहासिक शिखर वार्ता के बाद श्री किम उत्तर कोरिया के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए सहमत हो गये थे।