नई दिल्ली। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस में तलवारें और खिंच गई हैं तथा दोनों दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।
संसद सत्र में दोनों दल एकजुट होकर सरकार को पहले जिस तरह से घेरते थे इस बार वह तालमेल नजर नहीं आ रहा है। पिछले दिनों लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नहीं मिलने पर कहा था कि तृणमूल कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी का सहयोग कर रही है।
अब चौधरी ने बनर्जी पर आरोप लगाया है कि वह उसी कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं जिसकी वजह से वह राष्ट्रीय स्तर के नेता बनी है।
उन्होंने कहा कि बनर्जी भारतीय जनता पार्टी को पूरा समर्थन दे रही हैं लेकिन उन्होंने भूलना नहीं चाहिए कि वह कांग्रेस की कृपा से ही बड़ी नेता बनी है और उन्हें कांग्रेस की ताकत को लेकर गलतफहमी नहीं पालनी चाहिए।
तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चौधरी में नेतृत्व की क्षमता नहीं है। उनके नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में कांग्रेस सिमट गई है।