महात्मा गांधी जयंती पर रिलीज ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर स्टारर फिल्म “War” ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई कर ली है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, वॉर का वर्ल्डवाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 200 करोड़ से ज़्यादा हो चुका है।
#WAR has crossed ₹ 225 Crs GBOC at the WW Box Office for the 5-day Opening Weekend..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 7, 2019
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने पांच दिन में 159.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जबकि इसके तेलुगू और तमिल वर्जन ने 6.55 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया। इस तरह वॉर में भारत में पांच दिन के अंदर कुल कारोबार 166.25 पहुंच गया है। इसी के साथ वॉर ने फिल्म भारत, मिशन मंगल को भी पीछे छोड़ दिया है।
*Extended Opening Weekend* biz… 2019 releases…
⭐️ #War: ₹ 166.25 cr / Wed-Sun
⭐️ #Bharat: ₹ 150.10 cr / Wed-Sun
⭐️ #MissionMangal: ₹ 97.56 cr / Thu-Sun
⭐️ #Kesari: ₹ 78.07 cr / Thu-Sun
⭐️ #GullyBoy: ₹ 72.45 cr / Thu-Sun
⭐️ #Kalank: ₹ 66.03 cr / Wed-Sun#India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) October 7, 2019
बता दें, फिल्म वॉर टाइगर श्रॉफ की सबसे सफल फ़िल्म बनने जा रही है। ऋतिक की भी यह हाइएस्ट ग्रॉसर फ़िल्म साबित हो सकती है, बशर्ते फिल्म कृष 3 के कलेक्शंस को पीछे छोड़ दे।