स्पोर्ट्स डेस्क जब कोई खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट में देश का नाम रोशन करके अपने वतन आता है तो उसका जबरदस्त स्वागत किया जाता है। लेकिन एक पाकिस्तानी बॉक्सर के साथ ठीक उल्टा हुआ। पाकिस्तानी प्रोफेशनल बॉक्सर मुहम्मद वसीम पिछले हफ्ते फिलीपींस के कॉनरेडो तानामोर को हराकर पाकिस्तान लौटा था।
लेकिन जब एयरपोर्ट पर बॉक्सर का स्वागत करने बॉक्सिंग फेडरेशन या सरकार में से कोई भी नहीं पपहुंचा तो वह भड़क गया। पाकिस्तानी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए नहीं लड़ रहा हूं। मैं इस वजह से लड़ रहा हूं, ताकि पाकिस्तान का पूरी दुनिया में स्वागत हो। हर फाइट, हर कैंप, हर ट्रेनिंग, हर दौरा मेरे लिए बॉक्सिंग की दुनिया को दिखाने के लिए है कि पाकिस्तान के पास विश्व स्तरीय बॉक्सिंग प्रतिभा है।’
Im not fighting to get istaqbals at the airport. Im fighting so that Pakistan gets good Istaqbal all over the world. Every fight, every camp, every training, every tour, is another opportunity for me to show the boxing world the world class boxing talent Pakistan has 🇵🇰🥊 https://t.co/JQY3EI2xu7
— Muhammad Waseem 🦅 (@MWaseemOfficial) September 15, 2019
इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने मुहम्मद वसीम से पूरे देश की ओर से माफी मांगी। अकरम ने बॉक्सर से माफी मांगते हुए ट्वीट किया, ‘मैं पाकिस्तान की ओर से माफी मांगता हूं, कभी-कभी हमें एक देश के रूप में जगाने के लिए वास्तविकता की मुट्ठी से चेहरे पर तमाचा जड़ने और यह याद दिलाने की जरूरत होती है कि हमें हमारे नायकों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए। अगली बार मैं खुद तुम्हें एयरपोर्ट पर लेने आऊंगा, जीत के लिए खूब मुबारकबाद।’
I apologise on the behalf of Pakistan, Sometimes we as a country need to be “smacked on the face” with the fist of reality to wake us up and remind us how we should be treating our hero’s. I’m picking you up from the airport next time myself! Massive congratulations on the win! https://t.co/i7K1S4l2jx
— Wasim Akram (@wasimakramlive) September 15, 2019