दिल्ली। Wagon R को कंपनी 7 सीटर का करने जा रही है. अभी कंपनी देश के अंदर Wagon R का जो मॉडल बेचती है वो पांच सीटर है. हालांकि नई Wagon R में ड्राइवर मिलाकर 7 लोग आराम से बैठकर सफर कर सकेंगे. हालांकि इसकी कीमत भी अभी बिक रही Wagon R से थोड़ी ज्यादा होगी.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी जल्द अपनी प्रमुख हैचबैक कार Wagon R को upgrade करने जा रही है. कंपनी इस साल के अंत तक इसको मार्केट में लॉन्च कर देगी. हाल ही में कंपनी ने इसकी दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर गुपचुप तरीके से ऑन रोड टेस्टिंग भी की थी.
कंपनी नई Wagon R को तीन वर्जन में लॉन्च कर सकती है. इस नई वैगन आर को पेट्रोल, सीएनजी और एलपीजी का ऑप्शन मिल सकता है. कंपनी का फिलहाल डीजल इंजन में इसे लॉन्च करने का कोई प्लान नहीं है.
नई वैगन-आर में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 84 बीएचपी की पावर के साथ 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) दोनो ऑप्शन्स दिये जा सकते हैं.