सिरोही। जिला चिकित्सालय के जनाना परिसर में आदर्श चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा लगाए गए मिनरल वाटर एटीएम का जिला कलेक्टर संदेश नायक ने 21 मार्च को फीता काटकर शुभारंभ किया । इस मौके पर आदर्श चैरिटेबल फाउंडेशन के संरक्षक और मार्गदर्शक मुकेश मोदी और दर्शन ग्रोवर, पी एम ओ सिरोही ने भी शिरकत की।
आदर्श चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा सिरोही की जनता को शुद्ध और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से लगाया गया यह सातवां मिनरल वाटर मशीन् है। इस वाटर एटीएम से राजकीय चिकित्सालय में आने वाले मरीजों और परिजनों को निशुल्क मिनरल वाटर उपलब्ध हो सकेगा।
जिला कलेक्टर संदेश नायक, आदर्श फाउंडेशन के संरक्षक और मार्गदर्शक मुकेश मोदी और सिरोही के पीएमओ दर्शन ग्रोवर ने पक्षियों के पानी के लिए परिंडों का वितरण भी किया। गौरतलब है आदर्श फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष 5000 परिंडों का वितरण किया जाता है।
इस मौके पर डॉक्टर उषा चैहान , डॉक्टर निहाल सिंह, आदर्श चैरिटेबल फाउंडेशन के प्रदीप चैबीसा, चंद्रेश जैन, विक्रम पाल सिंह, जीवन सिंह देवड़ा सहित कई गणमान्य नागरिक और आदर्श परिवार के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।