नय दिल्ली खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने आज कहा कि एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का विकल्प ढूंढे जाने तक प्लास्टिक की बोतल में पानी मिलती रहेगी ।
पासवान ने य्हां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक बार इस्तेमाल होने वाली पानी की बोतल का विकल्प खोजा जा रहा है। अभी पानी के बोतल का जो विकल्प बताया जा रहा है वह महंगा है। उसकी कीमत इस तरह होनी चाहिये कि आम लोग उसे खरीद सकें। उन्होंने कहा कि एकाएक पानी की बोतल पर रोक नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि इससे जुड़े उद्योग बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराते हैं।
उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की पानी की बोतल सरकारी कार्यालयों में बंद कर दिया गया है और धीरे धीरे इस पर पूरी तरह से रोक लगा दिया जायेगा । प्लास्टिक बोतलों का निर्माण करने वाली निजी क्षेत्र की कम्पनियों ने कुछ सुझाव दिये हैं जिस पर विचार किया जा रहा है । नौ राज्यों और दो केन्द्र शासित क्षेत्रों ने प्लास्टिक पर पहले ही रोक लगा रखी है ।