Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Water flows in Pushkar Sarovar Kunds on World Environment Day-विश्व पर्यावरण दिवस पर पुष्कर सरोवर के कुंडों में जल प्रवाह - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer विश्व पर्यावरण दिवस पर पुष्कर सरोवर के कुंडों में जल प्रवाह

विश्व पर्यावरण दिवस पर पुष्कर सरोवर के कुंडों में जल प्रवाह

0
विश्व पर्यावरण दिवस पर पुष्कर सरोवर के कुंडों में जल प्रवाह

पुष्कर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामाजिक सरोकार में अग्रणीय संस्था पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बुधवार को करोड़ों श्रद्धालुओ की आस्था के केंद्र तीर्थराज पुष्कर सरोवर में गिरते जलस्तर के जल संरक्षण करने के लिए पुष्कर सरोवर के कुंडों में टैंकरों द्वारा पानी डालने के कार्य का शुभारंभ किया गया।

समिति की पुष्कर इकाई के अध्यक्ष तारा चंद गहलोत ने बताया कि साधु संतों की अगुवाई में विधिवत पूजा अर्चना कर पुष्कर के कुंडों में पानी प्रवाहित किया गया। सरोवर की पूजा अर्चना पंडित केलाश नाथ दाधीच ने करवाई। उन्होंने बताया कि पवित्र पुष्कर सरोवर में आगामी 15 दिन तक लगभग 50 पानी के टैंकर प्रतिदिन कुंडों में प्रवाहित किए जाएंगे। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो एवं मछलियों सरक्षण किया जा सके।

समिति के प्रवक्ता राजेंद्र याग्निक ने बताया कि समिति द्वारा अगले चरण में पुष्कर सरोवर के घाटों एवं कुंडों की सफाई फीडर में श्रमदान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।


इस अवसर पर समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश कुमार वर्मा दामोदर शर्मा राजेंद्र गोयल शिव कुमार बंसल अजय बंसल सबा खान सुरेश गर्ग अरुण पाराशर शैलेंद्र अग्रवाल मंजू कुड़िया ,
तेजप्रकाश चौधरी, चांदमल उदय, हरीश धौलपुरीया, भागचन्द गंगवाल, टीकम शर्मा, शरद वैष्णव, गौरीशंकर पाराशर, सुरेश पाराशर, सावित्री प्रसाद गौतम, संजय दग्दी ,अक्षय कुमावत, मनीष कुमावत, संजय दग्दी, रणछोड़ राठी, सुरैन्द्र राठौडीया, जगदीश कुमावत, जितेंद्र गहलोत, योगेश पाराशर, अरूण पाराशर कपिल माहेश्वरी सुमित मित्तल, चेतन पंवार फैज मोहम्मद, लक्ष्मी कान्त गौड आदि मौजूद थे।

इस अवसर पर पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट पुष्कर क्षेत्र इकाई का गठन किया गया जिसमें रिजु झुनझुनवाला मुख्य संरक्षक हाजी इंसाफ अली दामोदर शर्मा को संरक्षक, तारा चंद गहलोत अध्यक्ष, जगदीश कुड़िया गोपी सिंह रावत गोपाल जांगिड़ राम जतन चौधरी उपाध्यक्ष, संजय जोशी बाबूलाल दग्दी महासचिव, पुखराज दग्दी कोषाध्यक्ष, राजेंद्र याग्निक प्रवक्ता, विवेक पाराशर विधि सलाहकार, चंद्रशेखर गौड, गोपाल तिलोनिया, बैधनाथ पाराशर, मोहम्मद रहूंफ सचिव, रामकुमार पुरोहित बेनी गोपाल मंत्री सुरेश गुर्जर राधेश्याम नागौरा संगठन मंत्री, निजाम मोहम्मद, आलोक भारद्वाज, सुरभित पाराशर, लक्ष्मण सिंह राठौड़, महावीर सिंह राठौड़ को कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया।