अजमेर। अजमेर शहर के भीडभाड वाले इलाके दिल्ली गेट के समीप शुक्रवार को धमाके के साथ फटी पानी की पाइप लाइन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर घायल हो गया। तेज प्रेशर से निकले पानी के कारण हर तरफ जल सैलाब बह निकला।
दिल्ली गेट इलाके में जलदाय विभाग द्वारा पानी का प्रेशर को बढ़ाने के लिए टेस्टिंग की जा रही थी। इस दौरान ज्वाइंट में तेज आवाज के साथ धमाका हुआ और पाइप लाइन फट गई। पाइप लाइन का एक टुकडा सिर में लगने से युवक जख्मी हो गया।
पाइप लाइन से तेज प्रेशर के साथ निकल रहे पानी का रुख समीप की होटल की तरफ था। इससे होटल के भीतर पानी भर गया। पानी के कारा होटल में भारी नुकसान हुआ। भीतर रखा सामान तथा खाद्य सामग्री खराब हो गई।
जलदाय विभाग के अधिकारी अरविंद अजमेरा ने बताया कि इस इलाके में पानी का प्रेशर कम था। प्रेशर बढ़ाने के लिए कार्य प्रगति पर था। प्रेशर जांचने के दौरान पाइप लाइन में लीकेज हो गया। होटल में हुए नुकसान का विभाग मुआवजा देने की कार्रवाई भी करेगा। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।