अजमेर। अजमेर की जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे। इसमें चूरिया मूरिया शिक्षा पर्यावरण एवं स्वास्थ्य सेवा संस्थान ने सहयोग प्रदान किया।
चूरिया मूरिया शिक्षा पर्यावरण एवं स्वास्थ्य सेवा संस्थान की सचिव हेमलता अगनानी ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में पक्षियों का जीवन एवं पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से शहर में परिण्डे लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में परिण्डे बांधे गए।
कलक्टर आरती डोगरा ने परिसर में पेड़ों पर परिण्डे बांधकर उनमें जल डाला। कलेक्ट्रेट में कार्यरत भगवती प्रसाद और नाथू ने परिण्डो में रोजाना पानी डालने की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर रमेश अगनानी, प्रभुसिंह, शिवजी लाल, अनिल रावत, भगवती प्रसाद और नाथू आदि उपस्थित थे।