अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज प्रदेश के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री महेश जोशी का पुतला फूंका गया।
अजमेर के वार्ड 80 के वाशिंदों जिनमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने महावीर सर्किल फव्वारा पहुंचकर अधिसाषी अभियंता (शहर) कार्यालय पर गगनभेदी नारों के साथ पांच दिनों में पानी की आपूर्ति समय पर नहीं होने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया और जलदाय मंत्री महेश जोशी के पुतले को आग के हवाले किया।
वार्ड के वाशिंदों का आरोप है कि कांग्रेस राज में भाजपा पार्षदों के वार्ड में जानबूझकर पांच दिन या इससे ज्यादा समय में पानी दिया जा रहा है, जिससे वार्ड के निवासी पानी के लिए त्राहि त्राहि करने को मजबूर है।
उन्होंने इस बात पर भी गुस्सा जताया कि एक्सईएन सम्पतलाल जीनगर 12-12 बजे तक कार्यालय में नहीं आते साथ ही स्टाफ का व्यवहार संतोषजनक नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि पानी आपूर्ति नहीं सुधारी गई तो बड़ा आन्दोलन खड़ा किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बीसलपुर बांध में पर्याप्त से ज्यादा पानी होने के बावजूद अजमेर के अधिकांश हिस्सों में 96 घंटे में सप्लाई खोली जा रही है। विधायक वासूदेव देवनानी के अनेकों मटकाफोड़ प्रदर्शन तथा विधानसभा में मुद्दा उठाने के बावजूद कोटड़ा पत्रकार कालोनी भी पानी सप्लाई को लेकर पीड़ित है लेकिन स्थानीय अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है।