शिवपुरी | मध्यप्रदेश के शिवपुरी में पानी के टैंकर की कीमत गैस सिलेंडर से ज़्यादा हो गयी है। पानी का एक टैंकर यहां करीब 800 रुपये में मिल रहा है, वही गैस का सिलेंडर 724 रुपए का है।
सिंधु जल आवर्धन योजना का पानी बंद होने के बाद से पानी के टैंकरों के दाम एकदम बढ़ गए हैं हालांकि जिला प्रशासन ने पानी के टैंकरों के दाम निर्धारित किए थे। डिप्टी कलेक्टर एवं शहरी विकास अधिकारी संजीव जैन ने बताया कि सिंधु नदी का पानी शिवपुरी पहुंचाने वाली पाइप लाइन से नगरपालिका के टैंकरों के भरने के बाद 50 रुपए की रसीद काट कर नगर पालिका निजी पानी विक्रेताओं को पानी उपलब्ध कराएगी तथा इसका मूल्य 250 रुपये बेचना निर्धारित किया गया था।
कभी विद्युत कटौती के कारण या कभी पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण सिंधु जल आवर्धन योजना का पानी शहर में लगातार सप्लाई नहीं हो पा रहा है, जिसकी वजह से निजी जल विक्रेता पानी के मनमाने भाव ले रहे हैं।