मिर्जापुर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्लॉग में वंशवाद की राजनीति पर साधे गए निशाने का जवाब दिया है। उन्होंने बुधवार को यहां कहा कि मुझे डराने की कोशिश की जा रही है लेकिन मैं डरूंगी नहीं।
मिर्जापुर से वाराणसी रवाना होने से पहले संवाददाताओं से बातचीत करते हुए प्रियंका ने कहा कि जो लोग सत्ता में होते हैं उन्हें दो गलतफहमियां होती हैं। पहली यह कि वे डरा सकते हैं और दूसरी यह कि जनता को बरगला सकते हैं।
प्रियंका वाड्रा ने कहा कि हमारी लड़ाई लंबी है। कितना भी प्रताड़ित किया जाये लेकिन मैं लड़ाई जारी रखूंगी और जनता के हित में मेरा अभियान चलता रहेगा। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार ने देश की संस्थाओं को बर्बाद कर दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने अपने ब्लॉग के जरिये कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुये उस पर अभिव्यक्ति की आजादी पर लगाम कसने और संस्थाओं को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था।
मोदी ने ब्लॉग में लिखा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में देश ने परिवारतंत्र की जगह लोकतंत्र और विनाश की जगह विकास को चुना था। उन्होंने यह भी लिखा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जनता ने वोट बैंक की राजनीति पर विकास की राजनीति को प्राथमिकता दी थी।