जयपुर। राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने रोडवेज को सुधारने को कड़ी चुनौती मानते हुए कहा है कि इस मामले में सभी पक्षों से खुलकर बातचीत की जाएगी।
खाचरियावास ने अपने विभाग का पदभार संभालने के बाद मीडिया को बताया कि पिछली सरकार ने रोड़वेज की स्थिति काफी बिगाड़ दी थी जिसे सुधारने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि एक समय में रोडवेज का समय पर पहुंचाने में नाम था लेकिन अब हालात बहुत खराब है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी संगठनों तथा निजी बस संचालकों से खुलकर बातचीत की जायेगी तथा रोड़वेज को सुधारने में प्राथमिकता दी जाएगी।