नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की पहली लहर के बाद उच्चतम न्यायालय में एक बार फिर चहल पहल हो सकती है, क्योंकि पिछले वर्ष मार्च बंद हुई फिजिकल सुनवाई जल्द ही शुरू हो सकती है।
मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन ने बुधवार को दूरसंचार शुल्क से संबंधित एक मामले की सुनवाई के दौरान यह संकेत दिया। न्यायमूर्ति रमन ने वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी से कहा कि हम हफ्ते-दस दिन में फिजिकल सुनवाई शुरू कर सकते हैं। उनकी यह टिप्पणी उस वक्त आई, जब मामले की वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई के दौरान कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मुख्य न्यायाधीश ने वकीलों से आग्रह किया कि वे सुनवाई के दौरान गुणवत्तापूर्ण वाई-फाई यंत्र का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि संभव है, आपकी (वकीलों की) महत्वपूर्ण दलीलें हम न सुन पाएं। फिर भी थोड़ा और इंतजार कर लीजिए। हम एक सप्ताह या 10 दिन के बाद फिजिकल सुनवाई शुरू कर सकते हैं।