जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कुछ स्थानों पर आज बरसात हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया।
प्री-मानसून वर्षा के कारण तेज गर्मी में राहत महसूस की जाने लगी। जयपुर में दोपहर में तेज हवा के साथ बारिश हुई। जयपुर में परकोटा क्षेत्र तथा मालवीय नगर, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, सी-स्कीम, रामगढ़ माेड़, विद्याधरनगर, झोटवाड़ा सहित कई स्थानों पर करीब दस-पंद्रह मिनट तक बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया।
तापमान गिरने से लोगों को राहत मिली। इसी तरह प्रदेश में नागौर जिले के कई स्थानों पर भी वर्षा की खबर है। प्रदेश में रविवार को भी जयपुर के कुछ क्षेत्र तथा गंगानगर,धौलपुर आदि जगहों पर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तेज हवा के साथ वर्षा होने की संभावना है।