Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Web series review the family man review manoj bajpayee - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood The Family Man Review: मनोज बाजपेयी में वेब सीरीज में दिखाए एक्टिंग के जौहर

The Family Man Review: मनोज बाजपेयी में वेब सीरीज में दिखाए एक्टिंग के जौहर

0
The Family Man Review: मनोज बाजपेयी में वेब सीरीज में दिखाए एक्टिंग के जौहर
web-series-review-the-family-man-review-manoj-bajpayee
web-series-review-the-family-man-review-manoj-bajpayee
web-series-review-the-family-man-review-manoj-bajpayee

20 सितंबर को Amazon Prime की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ रिलीज़ हुई। यह एक वेब सीरीज है, जिसके एक साथ पूरे 10 एपिसोड जारी किये गए हैं। खास यह है कि पंकज त्रिपाठी और नवाजउद्दीन सिद्दीकी के बाद अब मनोज बाजपेयी भी वेब सीरीज़ डेब्यू किया है। बता दें, यह एक मिडिल क्लास मैन और वर्ल्ड क्लास स्पाई की कहानी है। वेब सीरीज़ रोज होने वाली घटनाओं पर आधारित है।

वेब सीरीज़ की कहानी मुख्य रूप से इंटेलीजेंस एजेंसी टास्क (TASC) के लिए काम करने वाले ‘फैमिली मैन’ श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) के फैमिली और प्रोफेशनल एडवेंचर्स पर आधारित है। जो पारिवारिक कामों में मसरूफ़ होने के साथ एक बड़ा अधिकारी भी होता है। श्रीकांत की पत्नी (प्रियामणि) उनके काम से बेहद नाराज रहती है। क्योकि वह उनको समय नहीं दे पाते।

अब अगर एक्टिंग के बात करें, तो मनोज बाजपेयी जी का तो क्या कहना। वह जिस भी फिल्म में काम करते है अपनी अलग छाप छोड़ जाते है। इस वेब सीरीज में आपको कॉमेडी, थ्रिल और सस्पेंस का बेहतरीन तड़का देखने को मिलेगा। हालांकि, यह मिर्ज़ापुर और सेक्रेड गेम्स से काफी अलग है।