Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक सम्मेलन में वेबसाइट लोकार्पण - Sabguru News
होम Headlines इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक सम्मेलन में वेबसाइट लोकार्पण

इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक सम्मेलन में वेबसाइट लोकार्पण

0
इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक सम्मेलन में वेबसाइट लोकार्पण

जयपुर। सतत संघर्ष से ही होता है कोई भी मुकाम हासिल होता है। इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड गठन होना इसी संघर्ष की सफलता का परिणाम है। यह बात वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष गोपाल सिंह शेखावत ने इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक सम्मेलन एवं वेबसाइट लोकार्पण कार्यक्रम में कही।

शेखावत ने कहा कि इलेक्ट्रोपैथी अच्छी पद्धति साबित हो सकती है बशर्ते कि इसका विकास किया जाए। मैंने मेरे विश्वविद्यालय जीवन के समय होम्योपैथी के लोगों को भी संघर्ष करते हुए देखा है। श्री राम शास्त्री का उदाहरण देते हुए आपने कहा कि जब होम्योपैथी को कोई नहीं जानता था तब वह लोगों के पास जा जाकर इस पद्धति के बारे में चर्चा करते थे और आज होम्योपैथी सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था का हिस्सा है।

इसी प्रकार का संघर्ष आप लोगों को करने की आवश्यकता है। आप सबके अथक परिश्रम से राजस्थान में इस पद्धति का बोर्ड बन जाना अपने आप में एक उपलब्धि है अब तो केवल बोर्ड गठन होने के साथ इस पद्धति के विकास एवं जनता के लाभार्थ प्रस्तुत होने का मार्ग प्रशस्त होना है।

शेखावत ने इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड गठन के लिए निरंतर एवं सही दिशा में प्रयत्नशील रहने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य विषय को लेकर संवेदनशील है। मेरे स्तर पर भी मैं इलेक्ट्रोपैथी विकास हेतु पूर्ण सहयोग दूंगा।

इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद की नवीन वेबसाइट का लोकार्पण करते हुए आपने कहा कि परिषद द्वारा वेबसाइट के माध्यम से इस पद्धति के संबंध में सारी जानकारियां उपलब्ध करवाना बहुत ही श्रेष्ठ एवं उपयोगी सिद्ध होगा।

आपके द्वारा हर्बल लाइफ इलेक्ट्रोपैथी पाक्षिक पत्रिका द्वारा प्रकाशित इलेक्ट्रोपैथी रिसर्च विशेषांक एवं कोविड काल में माननीय राज्यपाल महोदय के साथ हुए वेबीनार पर प्रकाशित विशेषांक का भी विमोचन किया गया।

इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों का किया जाएगा सर्वे

जयपुर के होटल नीलम में संपन्न परिषद की वार्षिक बैठक में उपस्थित राज्य भर के प्रमुख इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों के साथ राजस्थान में प्रत्येक जिले में इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों के सर्वे करने की व्यापक योजना बनी है। इस कार्य के लिए राज्य भर के 150 से अधिक इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक एक माह तक अपना सक्रिय योगदान देंगे।

परिषद के अध्यक्ष महोदय द्वारा इस कार्य हेतु एक सर्वे परिपत्र भी जारी किया गया। 31 मार्च तक सर्वे के आधार पर प्राप्त डाटा को संकलित कर एक संपूर्ण रिपोर्ट बनाते हुए सरकार को प्रस्तुत की जाएगी।

राजस्थान के 500 से अधिक विशेष महानुभावों से संपर्क

चिकित्सा, स्वास्थ्य रिसर्च, विज्ञान तथा कार्यपालिका एवं विधायिका के क्षेत्र में सक्रिय श्रेष्ठ एवं प्रमुख महानुभाव से संपर्क करने की योजना बनाई गई है। इन सभी से इलेक्ट्रोपैथी के वर्तमान डेवलपमेंट एवं इसकी उपयोगिता के संबंध में चर्चा होगी साथ ही इलेक्ट्रोपैथी की वैज्ञानिकता को प्रदर्शित करने वाला इलेक्ट्रोपैथी रिसर्च विशेषांक एवं अन्य इलेक्ट्रोपैथी साहित्य इन महानुभावों को भेंट किया जाएगा।

इस कार्य के लिए राजस्थान के 31 स्थानों पर पांच पांच चिकित्सकों की टोलियां बनाकर कार्य किए जाने की योजना बनी है। परिषद के सचिव गोविंद लाल सैनी ने जानकारी दी कि इस कार्य के लिए प्रत्येक जिला सचिव को जिम्मेदारी दी गई है तथा हर जिले में इस कार्य का अलग से प्रमुख बनाया गया है। पूरे प्रदेश में इस कार्य के प्रमुख परिषद के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष इलेक्ट्रोपैथी डॉक्टर लूनेश मालवीय रहेंगे।

इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद के चुनाव संपन्न

हेमंत सेठिया पुनः अध्यक्ष चुने गए। उपाध्यक्ष देव राज पुरोहित एवं लुनेश मालवीय, मंत्री पद के लिए गोविंद लाल सैनी, सह मंत्री जितेंद्र कुमार खंडेलवाल एवं कोषाध्यक्ष संजय शर्मा चुने गए। निर्वाचन के पश्चात सभी सदस्यों ने इलेक्ट्रोपैथी विकास हेतु तन मन धन से कार्य करने की शपथ ली। चुनाव एडवोकेट श्रीकृष्णा खंडेलवाल के सान्निध्य में संपन्न किए गए।