गरियाबंद। दूल्हा बने एक युवक को अपनी बारात रवाना होने के एन वक्त पर एक नाबालिग लडकी से प्रेम करने और उसे भगा लाने व गांव में छुपा कर रखने का अपराध बोध हुआ तो उसने अन्य युवती के साथ सात फेरे लेने के बजाय स्वयं को पुलिस के हवाले करना बेहतर समझा।
यह किस्सा है छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले के अमलीपदर थाना क्षेत्र का। जहां अपना गुनाह कबूल करने पर पुलिस ने दूल्हा बने युवक ओंकार पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी गुलाब टंडन ने बताया कि ओंकार पटेल के परिजनों ने उसकी शादी ओडिशा के कालाहांडी जिले के धमरगढ कस्बे में अपने ही समाज में तय कर दी थी और कल ही बारात खाना होने की तैयारी हो रही थी।
उसी दौरान युवक ओंकार ने अपने परिजनों से बारात ले जाने के लिए मना कर दिया और परिजनों के सामने स्वीकार कर लिया कि मोहल्ले की एक नाबालिग लडकी से वह प्रेम करता है और उसे भगा कर लाया है तथा ग्राम झरगांव में छुपाकर रखा है।
युवक ओंकार पटेल की इस स्वीकारोक्ति की खबर उसके ग्राम अमलीपदर में तेजी से फैल गई। उधर लडकी के परिजनों ने भी पांच दिन से लापता अपनी बेटी की गुमशुदगी के रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।
युवक द्वारा परिजनों एवं रिश्तदारों के सामने यह राज खोल देने पर नाबालिग लडकी के परिजनाें ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर युवक ओंकार को कल ही गिरफ्तार कर लिया।
युवक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने नाबालिग लडकी से शादी करने का वादा किया था। इस लिए ग्राम झरगांव में उसने लडकी को छुपा कर रखा है। पुलिस ने नाबालिग लडकी को युवक के बताए स्थान से मुक्त करा उसके परिजनों को सौंप दिया।