न्यूयार्क। अमरीका के न्यूयार्क राज्य में एक भीड़ भरे स्टोर के पार्किंग स्थल में एक बारात को ले जा रही लिमोजीन (एक प्रकार की लंबी कार) के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई।
राज्य पुलिस ने बताया कि स्कोहैरी शहर में शनिवार की दोपहर के बाद हुई इस दुर्घटना में दो वाहन शामिल थे। स्थानीय मीडिया की रिपोर्टाें में प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया गया कि, एक एसयूवी-जैसी लंबी लिमोजीन सड़क से उतर गई और एक दुकान के पास स्थित व्यस्त चौराहे में पैदल चलने वालों की भीड़ में घुस गई। उन्होंने बताया कि स्टोर में जान वाले और उसमें से बाहर निकलने वाले कई लोग इस हादसे का शिकार बने।
दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। न्यूयार्क राज्य पुलिस कप्तान रिचर्ड ओ ब्रायन ने रविवार को कहा कि जांच अभी शुरुआती चरणों में है तथा इसमें चेहरा पहचान इकाई और ड्रोन टीम समेत कई पुलिस इकाइयां शामिल हैं। दुर्घटनास्थल एक पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है और स्थानीय अधिकारियों ने हाल ही में इस मार्ग का उपयोग करने से बड़े ट्रकों पर प्रतिबंध लगा दिया था।
न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने एक बयान में कहा कि मेरा दिल उन 20 लोगों की मौत के बाद टूट चुका है जिन्होंने इस भयानक दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी। मैं दुख की इस घड़ी में सभी न्यूयार्क वासियों के साथ जुड़ता हूं और उनके परिवारों और प्रियजनों द्वारा अनुभव किए जाने वाले अकथ्य दुख में हिस्सा लेता हूं।