जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की तेजी से फैल रही दूसरी लहर पर नियंत्रण पाने के लिए सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू किए गए वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन भी आज बाजार बंद रहे और जरुरी लोग ही घरों के बाहर आए।
हालांकि इस दौरान डेयरी, किराना, दवा, फल एवं सब्जी की दुकानें एवं मंडी खुली रही और इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की खरीद करने वाले तथा जरुरी सेवा के लिए आने जाने वाले लोग सड़कों पर नजर आए।
इस दौरान राजधानी जयपुर सहित सभी शहरों में पुलिस ने जगह जगह अवरोधक लगाकर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी और इस दौरान उनके पहचान पत्र देखे तथा उनके आने जाने का कारण पूछा और संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर कई लोगों को वापस घर भेजा तथा कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने वाले कई लोगों पर जुर्माना भी लगाया।
इस दौरान कई जगहों पर तो सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा लेकिन जयपुर, जोधपुर सहित कई बड़े शहरों में जरुरी लोगों की आवाजाही रही। इस दौरान शहरों में सड़कों पर जगह जगह बनी अधिकतर लाल बत्तियां बंद रही और बहुत कम लोगों के चलने से यातायात की कोई परेशानी महसूस नहीं हुई। हालांकि इस दौरान जगह जगह यातायात पुलिस तैनात रही। रविवार अवकाश का दिन होने के कारण भी ज्यादातर लोग घरों में ही रहे।
वीकेंड कर्फ्यू में रोडवेज बसें चल रही हैं और उनमें कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ यात्रियों को बैठाया जा रहा है। इसी तरह बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं हवाई अड्डा जाने एवं आने वाले लोगों के लिए टैक्सी एवं ऑटों भी चल रहे हैं। इस दौरान लोग मास्कर पहने नजर आये।
उल्लेखनीय है कि बढ़ते कोरोना के कारण राज्य सरकार ने शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया था।