अजमेर। राजस्थान में कोरोना पर अंकुश पाने के लिये राज्यव्यापी जन अनुशासन वीकेंड कर्फ्यू के तहत आज अजमेर शहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोगों ने कोरोना नियमों की पालना में प्रशासन एवं पुलिस का पूरा सहयोग किया और बेवजह घरों से नहीं निकले।
रविवार की छुट्टी का दिन होने के कारण एवं सुबह कड़ाके की ठंड और कोहरे से भी लोग घर से बाहर नहीं निकले। कोहरे के कारण किशनगढ़ हवाई अड्डे पर हैदराबाद की फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया।
इस दौरान अजमेर में दरगाह शरीफ और पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह बंद है। दरगाह पहुंच रहे चंद जायरीनों को भी वहां मौजूद पुलिस जाब्ता समझा कर लौटा दिया। पूरे शहर में कर्फ्यू के मद्देनजर सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए। शहर में अकारण घर से निकले लोगों के चालान कर उनसे भी समझाइश कर नियम की पालना करने के लिए पाबंद किया गया।
जिले में ब्यावर, नसीराबाद, किशनगढ़, केकड़ी, सरवाड़, पुष्कर, पीसांगन, मसूदा, भिनाय क्षेत्रों से भी जन अनुशासन कर्फ्यू के तहत लोग बेवजह अपने घरों से नहीं निकले। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइंस के तहत शनिवार देर रात ग्यारह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक यह कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।
अजमेर जिले के नसीराबाद से लापता 3 साल का मासूम मिला
अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में तीन-चार दिन से लापता तीन वर्षीय मासूम आज पुलिस को क्षेत्र की पहाड़ियों पर मिल गया।
पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर चलाए गए सघन तलाशी अभियान में सुबह पुलिस को सघन तलाशी के दौरान ही पहाड़ी क्षेत्र में बच्चा मिल गया। बच्चा तीन दिन चार रात किन परिस्थितियों में पहाड़ी पर रहा यह रहस्यमय बना हुआ है। फिलहाल पुलिस ने बच्चे के सकुशल लौटने पर संतोष जाहिर करते हुए उसे परिवार की निगरानी में प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया है।
क्षेत्र के देवपुरा गांव से रामराज गुर्जर का तीन वर्षीय पुत्र घर के बाहर से खेलता हुआ लापता हो गया था। लापता की सूचना के बाद ग्रामीणों एवं पुलिस ने गांव के आसपास के कुओं, बांवड़ियों तथा अन्य स्थानों को तलाशा लेकिन बच्चे का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी बच्चे को तलाशने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रही।