Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना वायरस : अजमेर में कर्फ्यू के चलते लोग घरों में रहे - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer कोरोना वायरस : अजमेर में कर्फ्यू के चलते लोग घरों में रहे

कोरोना वायरस : अजमेर में कर्फ्यू के चलते लोग घरों में रहे

0
कोरोना वायरस : अजमेर में कर्फ्यू के चलते लोग घरों में रहे

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में राज्य सरकार की ओर से कल शाम से लागू किए गए कर्फ्यू का आंशिक असर देखने को मिला, हालांकि सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू इस कर्फ्यू के आदेश के दौरान आम दिनों की तरह शहर में चहल-पहल नहीं दिखाई दी और लोगों ने भी बेवजह सड़कों पर घूमने से परहेज बरता।

राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार अजमेर में कल शाम से ही कर्फ्यू लगा दिया गया था, जिसको लागू करने के लिए कोटा में बडी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। कल रात पुलिसकर्मियों ने बड़ी संख्या में ऐसे वाहन चालकों और आमजन के चालान बनाए जो कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन कर बेवजह घूम रहे थे। पुलिस ने कुछ वाहनों को जप्त भी किया है।

रोडवेज बस स्टेंड से बसों की आवाजाही जारी रहने से गंतव्य तक जाने वालों को सुविधा रही। अनावश्यक लोग बाहर ना निकले इसके लिए रह रहकर पुलिस की सख्ती और समझाइश का मिला जुला रूप देखने को मिला। सदर कोतवाली, अलवर गेट, क्लाक टावर, सिविल लाइन, क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहन चालकों बिना पूछताछ के आगे नहीं बढने दिया गया।

कर्फ्यू के दौरान शहर के ज्यादातर बाजारों में सामान्य दिनों की तुलना में कम भीड़ रही। हालांकि राज्य सरकार ने आम आदमी को तकलीफ नहीं हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए किराने की दुकानें खोलने की छूट दी थी, लेकिन इसके बावजूद कई व्यापारियों ने सावचेती बरतते हुए अपनी दुकानों को नहीं खोला, लेकिन आम आदमियों को किसी किल्लत का सामना नहीं करना पड़ा।

राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत ब्यावर रोड स्थित सब्जी मंडी में आज कारोबार चालू रहा। इसी तरह किराना, डेयरी, मेडीकल स्टोर आदि खुले रहे। राज्य सरकार के आदेश के अनुरूप अजमेर शहर के सभी सरकारी-गैर सरकारी विद्यालय बंद रहे। कोचिंग संस्थान बंद करने के आदेश राज्य सरकार ने पहले ही जारी कर दिए हैं।