भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जिला पुलिस थानों में तैनात पुलिस कर्मचारियों को आज से साप्ताहिक अवकाश का लाभ मिलेगा।
इस संबंध में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि पुलिसकर्मियों को एक दिन के अवकाश का जो वचन कांग्रेस ने दिया था, उसे प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया गया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुये कहा कि वे अपने परिवार को पूरा समय दें। कमलनाथ ने पुलिसकर्मियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार में पुलिसकर्मियों का जीवन पहले से बेहतरीन होगा।
वहीं पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार भोपाल में जिला पुलिस थानों में तैनात निरीक्षक स्तर से आरक्षक स्तर के अधिकारी और कर्मचारी साप्ताहिक रोस्टर से लाभांवित होंगे। एस.ए.एफ. के निरीक्षक से आरक्षक स्तर तक कर्मचारी को भी साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। साप्ताहिक रोस्टर तैयार कर 3 जनवरी से योजना को लागू किया गया है। रोस्टर में प्रत्येक कर्मचारियों को ज्ञात होगा कि अवकाश किस दिन प्राप्त होगा।