इंदौर। सप्ताहांत लग्नसरा खरीदी तथा विदेशी बाजारों की मजबूती से सोने तथा चांदी के भाव तेजी लिए रहे। सप्ताहांत सोना 32340 रुपए के उच्चस्तर पर बिका वहीं चांदी में 41100 रुपए प्रति किलो तक सौदे हुए।
व्यापारियों के अनुसार कारोबार की शुरूआत में सोना 31980 रुपए प्रति 10 ग्राम खुला। कारोबार के अंतिम दिन सोना 32250 रुपए प्रति दस ग्राम रहा यानि सप्ताहांत इसमें 270 रुपए की तेजी बताई गई। बाजार में हुए सौदों में सोना ऊपर में 32340 तथा नीचे में 31960 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका।
वहीं कारोबारी सप्ताह में चांदी 39575 रुपए प्रति किलोग्राम खुलने के बाद आखिरी दिन 1300 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 40975 रुपए बिकी। व्यापार में चांदी ऊपर में 41100 तथा नीचे में 39475 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का 625 रुपए प्रति नग पर बना रहा।
विदेशी बाजार में सोना 1335.70 डॉलर तथा चांदी 17.09 सेन्ट प्रति औंस बिकी। कारोबारियों के अनुसार आगामी दिनों में लग्नसरा पूछपरख बढऩे पर सोने तथा चांदी के भाव में सुधार के आसार हैं।