Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बाट-माप विभाग ने नेस्ले कंपनी पर 50000 का जुर्माना ठोका-hindi samachar
होम Business बाट-माप विभाग ने नेस्ले कंपनी पर 50000 का जुर्माना ठोका

बाट-माप विभाग ने नेस्ले कंपनी पर 50000 का जुर्माना ठोका

0
बाट-माप विभाग ने नेस्ले कंपनी पर 50000 का जुर्माना ठोका
Weight-measurement department fines 50000 fines on Nestle Company
 Weight-measurement department fines 50000 fines on Nestle Company

Weight-measurement department fines 50000 fines on Nestle Company

हमीरपुर । उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में मैगी की जांच में पैकट में कम बजन होने पर बाट माप निरीक्षक ने नेस्ले कंपनी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना ठोंका है।

बाट माप निरीक्षक जे एन मौर्या ने शुक्रवार को बताया कि उच्चाधिकारी के निर्देशानुसार एक जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पैकेट और डिब्बे में आने वाले सामान के वजन की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को मौदहा कस्बे में एक दुकान से मैगी मसाला पैकेट के कवर में अंकित ढोल से कम मात्रा पायी गयी। मैगी मसाला नेस्ले कंपनी का उत्पाद है लिहाजा उन्होंने कंपनी के प्रबंध तंत्र को नोटिस भेजकर बुलाया और उपभोक्ताओं के साथ कम वजन की वस्तु देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में 50 हजार रुपये का जुर्माना कर यह धनराशि सरकार के खाते में जमा करा दी है।

मौर्या ने बताया कि शासन ने राजस्व जमा कराने का वार्षिक लक्ष्य 13 लाख 50 हजार निर्धारित किया है जिसमे अभी तक पांच लाख 60 हजार रुपये जमा हो चुका है।