Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
वेट भले बढ जाए पर पेट नहीं बढना चाहिए, राज्यपाल की पुलिस अ​फसरों को नसीहत
होम Rajasthan Jaipur वेट भले बढ जाए पर पेट नहीं बढना चाहिए, राज्यपाल की पुलिस अ​फसरों को नसीहत

वेट भले बढ जाए पर पेट नहीं बढना चाहिए, राज्यपाल की पुलिस अ​फसरों को नसीहत

0
वेट भले बढ जाए पर पेट नहीं बढना चाहिए, राज्यपाल की पुलिस अ​फसरों को नसीहत
Weights should increase but the stomach should not grow : Rajasthan governor Kalyan Singh
Weights should increase but the stomach should not grow : Rajasthan governor Kalyan Singh

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने पुलिस अधिकारियों को सलाह दी कि उनका पेट नहीं बढ़ना चाहिए।

सिंह ने शनिवार को राजभवन में प्रोबेसनर्स पुलिस अधिकारियों ने मुलाकात की। पुलिस अधिकारियों का यह दल सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहा है।

इस अवसर पर सिंह ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे अपनी वर्दी की प्रतिष्ठा को बनाएं रखें तथा इस पर किसी प्रकार का कोई दाग न लग पाए।

इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि पुलिस की नौकरी कठिन है और कठोर भी है। इसलिए आप सभी समय की पाबन्दी को अपनी जीवनचर्या का अंग बना लें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का अवश्य ध्यान रखे। आधा घंटा अपने लिए समय निकाले और योग करें।

सत्रह अधिकारियों के इस दल में दो महिला अधिकारी सहित 9 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी तथा 4 मालद्वीव, 3 भूटान एवं एक नेपाल का पुलिस अधिकारी शामिल था। ट्यूर के समन्वयक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पवन कुमार ने सिंह को बताया कि अकादमी का यह अध्ययन दल 7 जुलाई तक दिल्ली, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश व राजस्थान का दौरा करेगा।