अजमेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारेली में शनिवार को नवप्रवेशित विद्यार्थियों का माला पहनाकर स्वागत कर पढ़ाई जारी रखने की बात कही गई। इसमें उषा फाउण्डेशन और हार्टफुलनेस संस्थान ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
हार्टफुलनेस संस्थान के प्रशिक्षक भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि सेवानिवृत्त आईएएस केके शर्मा ने उषा फाउण्डेशन की ओर से विद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का माला पहनाकर स्वागत किया। उन्हें आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरणा दी। विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों की सफलता की कहानियां भी बताई गई।
हार्टफुलनेस संस्थान के द्वारा विद्यालय में 3 दिवसीय ध्यान शिविर भी आयोजित किया गया। इसमें विद्यालय के स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया। ध्यान के माध्यम से व्यक्तित्व में आए सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से ग्रामीणों के लिए भी तीन दिवसीय ध्यान शिविर का शुभारम्भ किया गया था।
शिविर पंचायत भवन में आयोजित हुआ। इसमें पंचायत सदस्य श्योजीराम, देवराज गुर्जर, गिरदावर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राशन डीलर, यतीश पालीवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।