Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
welfare of social justice and disaster management minister bhanwarlal meghwal mews-विशेष योग्यजनों की व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर किया जाएगा : भंवरलाल मेघवाल - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur विशेष योग्यजनों की व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर किया जाएगा : भंवरलाल मेघवाल

विशेष योग्यजनों की व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर किया जाएगा : भंवरलाल मेघवाल

0
विशेष योग्यजनों की व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर किया जाएगा : भंवरलाल मेघवाल

जयपुर। राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार विशेष योग्यजनों के जीवन को सरल बनाने के लिए व्यवहारिक कठिनाईयों को प्राथमिकता से दूर करने का भरसक प्रयास करेगी।

मेघवाल आज यहां विशेष योग्यजन निदेशालय द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह को मुख्य अतिथियों के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विशेष योग्यजनों को सरकारी नौकरी एवं विशेष संस्थाओं में तीन प्रतिशत से बढाकर चार प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया। वहीं विशेष योग्यजनों की पेंशन में बढोतरी की गई।

उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग लाखों व्यक्तियों, महिलाओं, बच्चो, विमंदित बच्चों, दिव्यांगजनों की सेवा का काम करता है। समारोह में सर्वश्रेष्ठ विषेष योग्यजनों एवं विषेष योग्यजनों को क्षेत्र में कार्यरत 13 श्रेणियों में 58 सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों को 10 हजार रूपए एवं संस्थाओं को 15 हजार रूपए नगद राशि, शॉल, मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन कर्मचारी श्रेणी में सात व्यक्तियों को, स्वनियोजित विशेष योग्यजन श्रेणी में तीन को, प्रेरणा स्त्रोत पुरस्कार श्रेणी में छह लोगों को, विशेष योग्यजन जीवन सरल करने के क्षेत्र में कार्यरत विभोर शर्मा को, पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ जिले के लिए हनुमानगढ जिले को, उत्कृष्ठ सृजनशील व्यस्क विशेष योग्यजन व्यक्तियों के लिए पुरस्कार को रामप्रकाशन एवं मनोज कुमार को तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन खिलाडी श्रेणी में 22 पैरा खिलाडियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मेघवाल ने 17 दिव्यांगजनों को स्कूटी की चाबी प्रदान की गई। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री राजेन्द्रसिंह यादव, प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोडा, अयुक्त सांवरमल वर्मा सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं एवं विमंदित गृह के बच्चे उपस्थित थे।