कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला में शनिवार को झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को उनकी कार में भारी मात्रा में नगदी के साथ रोका गया।
हावड़ा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने बताया कि झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक, जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक नमन बिक्सल को एक विशेष सूचना के बाद एक नाका चेकिंग के दौरान पंचला में पकड़ा गया। खबर थी कि तीनों विधायक कार में भारी मात्रा में नकदी ले जा रहे हैं।
भंगालिया ने कहा कि हमें एक विशिष्ट सूचना मिली थी कि एक निश्चित कार में बड़ी मात्रा में नगदी ले जाया जा रहा है। इसलिए हमने कार को रोका। हमें एक विधायक के बैग से बड़ी मात्रा में नकदी मिली है। उन्होंने कहा कि पैसा इतना अधिक है कि हमें नोट गिनने की मशीनों की व्यवस्था करनी पड़ी है। मशीनों के आने के बाद नगदी की गिनती की जाएगी।
रुपयों के स्रोत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम तीनों विधायकों से पूछताछ करके लगाने की कोशिश कर रहे हैं। कानूनी प्रक्रिया जारी है। यह पूछे जाने पर कि क्या विधायकों को हिरासत में लिया जा रहा है, भंगालिया ने कहा कि पहले हमें यह पता लगाना होगा कि उनके पास इतनी नकदी कैसे और कहां से आई और इसका अंतिम गंतव्य क्या था।