खड़गपुर। पश्चिम बंगाल के औद्योगिक शहर मेदिनीपुर में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में भीषण आग लगने से जलकर खाक हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
अग्निशमन विभाग ने बताया कि भाजपा कार्यालय में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी और कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने एक घंटे के भीतर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, हालांकि कार्यालय में आग लगने से सभी आधिकारिक दस्तावेज, टीवी, पंखा, फर्नीचर तथा कुर्सी जलकर खाक हो गई हैं।
स्थानीय सांसद एवं पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष भाजपा कार्यालय पहुंचे और उन्होंने सत्तादल तृणमूल कांग्रेस पर आग लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कार्यालय के पास सभी नगरपालिका और मूल्यवान दस्तावेज स्थानीय वार्ड पार्षद अनुश्री बेहरा हैं, जिन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से निर्वाचित किया गया है।
घोष ने दावा किया कि भाजपा के चार राज्यों उत्तर प्रदेश, मणिपुर, उत्तराखंड तथा गोवा में चुनाव जीतने से राज्य सत्तारूढ पार्टी बौखला गई है, जिसके कारण उन्होंने भाजपा कार्यालय में आग लगा दी।
घोष के दौरे के बाद भाजपा पार्षद ने उनसे मुलाकात की और बताया कि इस आग में स्थानीय लोगों से संबंधित प्रमुख दस्तावेज तथा पार्षद संबंधित सभी दस्तावेज जलकर खाक हो गए है। आग इतनी भयावह थी कि कार्यालय की दीवारें पूरी तरह चटक गई है। तृणमूल कांग्रेस ने हालांकि घोष के आरोप को खारिज किया है।